Explainer: विधानसभा का कार्यकाल हो रहा खत्म, क्या उससे पहले नया CM बनना जरूरी?

2 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. यहां हुए विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी महायुती को शानदार जीत मिली, लेकिन सोमवार 25 नवंबर की शाम तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), एकनाथ शिंदे की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) वाले खेमे ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की है. बीजेपी और एनसीपी, जहां देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने पर जोर दे रहा है, वहीं शिवसेना एकनाथ शिंदे को ही फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहती है.

महाराष्ट्र की तस्वीर अगले तीन-चार दिनों में साफ होने की संभावना है. फडणवीस और शिंदे सोमवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली में हैं. इस दौरान दोनों नेता गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह 28 या 29 नवंबर को होने की संभावना है.

हालांकि इस बीच सबसे मन में एक सवाल यह उठ रहा है कि अगर 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है तो क्या नई सरकार को 26 नवंबर से पहले शपथ लेनी होगी? अगर ऐसा नहीं होता है तो क्या होगा? अगर महायुति दिन के अंत तक सीएम के नाम पर फैसला नहीं कर पाती है तो क्या होगा? क्या महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होगा?

क्या 26 नवंबर से पहले नई सरकार का गठन जरूरी?
महाराष्ट्र विधानसभा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक नई सरकार का गठन या नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 26 नवंबर से पहले होना जरूरी नहीं है. सूत्रों ने कहा, ‘यह धारणा गलत है कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद राज्य में अपने आप राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा. 26 नवंबर तक नई सरकार बनाने की कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है.’

पहले भी हो चुका है ऐसा
सूत्रों ने आगे कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जब महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सीएम ने शपथ ग्रहण किया. आइए एक नजर डालते हैं कुछ उदाहरणों पर…

दसवीं विधानसभा का कार्यकाल 19 अक्टूबर 2004 को समाप्त हुआ था और 11वीं विधानसभा के लिए नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 1 नवंबर 2004 को हुआ था. 11वीं विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2009 को समाप्त हुआ और 12वीं विधानसभा के लिए नए सीएम ने 7 नवंबर 2009 को शपथ ली. 12वीं विधानसभा का कार्यकाल 8 नवंबर 2014 को समाप्त हुआ था और 13वीं विधानसभा के लिए नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 31 अक्टूबर 2014 को ही हो गया था. 13वीं विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर 2019 को समाप्त हुआ और 14वीं विधानसभा के लिए नए सीएम ने 28 नवंबर 2019 को शपथ ली थी.

सीएम शिंदे देंगे इस्तीफा, बनाए जा सकते हैं कार्यवाहक सीएम
कानून के तहत उपलब्ध प्रावधानों के मुताबिक चुनाव आयोग नई विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी करेगा, जो रविवार रात को की जा चुकी है. सूत्रों ने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को इस्तीफा दे देंगे और राज्यपाल उनसे नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कह सकते हैं.

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharastra news, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 18:47 IST

Read Full Article at Source