उदयपुर राजपरिवार में 'राजतिलक' की रस्म पर बवाल, सिटी पैलेस में घुसी गाड़ियां

3 hours ago

News18 हिंदी - राजस्थान

उदयपुर राजपरिवार में 'राजतिलक' की रस्म पर बवाल, सिटी पैलेस में घुसी गाड़ियां, लाठीचार्ज

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

उदयपुर में पूर्व राजघराने में राजतिलक की रस्म पर विवाद, उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर पुलिस-विश्वराज के समर्थक आए-सामनेउदयपुर में पूर्व राजघराने में राजतिलक की रस्म पर विवाद, उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर पुलिस-विश्वराज के समर्थक आए-सामने

उदयपुर. उदयपुर के पूर्व सांसद और पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बड़े बेटे विश्वराज के राजतिलक की रस्म पर बवाल हो गया है. महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई और विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के परिवार ने नाखुशी जताई. परंपरा निभाने से रोकने के लिए उदयपुर के सिटी पैलेस के दरवाजे बंद कर दिए थे. चित्तौड़गढ़ में महाराणा के रूप में चितौड़ में राजतिलक के बाद विश्वराज सिंह समर्थकों के साथ उदयपुर सिटी पैलेस पहुंचे. वह सिटी पैलेस स्थित धूणी माता के दर्शन करना चाहते थे. सिटी पैलेस के दरवाजे बंद होने पर विश्वराज के समर्थकों ने बैरिकेटिंग हटाई. भीड़ पुलिस से जा भिड़ी. विश्वराज सिंह समर्थकों के तीन कारें के काफिले के साथ बेरिकेटिंग हटाकर घुसी. पुलिस और विश्वराज समर्थकों की भीड़ आमने सामने हो गई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

सिटी पैलेस पर नियंत्रण विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ का है. दो नोटिस जारी कर अरविंद सिंह मेवाड़ ने विश्वराज को राजतिलक की रस्म के लिए सिटी पैलेस आने पर रोक लगा दी थी. पुलिस से विश्वराज को रोकने के लिए सुरक्षा मांगी थी. पुलिस दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश कर रही है. महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद मेवाड़ राजवंश की गद्दी के लिए मेवाड़ के राजपूत सामंतों ने महेंद्र सिंह के बेटे विश्वराज सिंह का खून से राजतिलक कर गद्दी पर बैठाया है. इस मेवाड़ राज परिवार का नया महाराणा घोषित किया है.

शीतला माता मंदिर, सिटी पैलेस गेट के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा
पुलिस किसी भी प्रकार के टकराव को रोकने के लिए मुस्तैद है. आपसी समझाइश से विवाद को टालने की कोशिश जारी है. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी योगेश गोयल पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने सिर्फ 3 गाड़ियों को सिर्फ अंदर जाने दिया. बाकी गाड़ियों को गेट पर रोक लिया, इसी वजह से विवाद हुआ.

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 18:51 IST

Read Full Article at Source