दिव्यांग दीया की पेंटिंग ने जीता PM मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति का दिल

2 hours ago

वडोदरा के फतेगंज इलाके में पिछले चार साल से रह रहा गोसाई परिवार, मूल रूप से गुजरात के गिर सोमनाथ जिले का निवासी है. दिवाली 2024 का यह त्यौहार इस परिवार के लिए खास बन गया. अक्टूबर महीने के अंत में हुई एक घटना ने उनके जीवन में अनोखी खुशी ला दी. यह यादगार पल गोसाई परिवार की सबसे बड़ी बेटी और चित्रकार, दीया गोसाई की वजह से संभव हुआ.

दीया की अद्भुत पेंटिंग का तोहफा
दिव्यांग बेटी दीया गोसाई एमएस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं और पेंटिंग बनाने में माहिर हैं. अक्टूबर के अंत में, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति वडोदरा में रोड शो करने वाले थे, दीया ने उनके चित्र बनाकर उन्हें फ्रेम में लगाया. उन्होंने यह तय किया कि यह पेंटिंग वह दोनों गणमान्य व्यक्तियों को तोहफे में देंगी.

रोड शो के दौरान, जब दीया व्हीलचेयर पर बैठी हुई थीं, उनकी पेंटिंग देखकर दोनों नेताओं ने अपना काफिला रुकवा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति खुद गाड़ी से उतरकर दीया के पास आए. उन्होंने न सिर्फ दीया की पेंटिंग को स्वीकार किया बल्कि उनकी कला की दिल से सराहना की. स्पेन के राष्ट्रपति भी अपनी तस्वीर देखकर बेहद खुश हुए.

प्रधानमंत्री मोदी का खास पत्र
दोनों नेताओं की सराहना ने दीया को खुशियों से भर दिया. नई दिल्ली लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर की शुरुआत में दीया के घर पर राष्ट्रीय प्रतीक के साथ एक शुभकामना पत्र भेजा. इस पत्र में दीया द्वारा बनाई गई पेंटिंग को अद्भुत और विशेष बताया गया. पीएम मोदी ने लिखा कि यह तोहफा न केवल उनकी बल्कि स्पेन के राष्ट्रपति की खुशी का कारण बना.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दीया की पेंटिंग उनकी असाधारण प्रतिभा और भगवान के आशीर्वाद को दर्शाती है. उन्होंने इसे गुजरात के युवा कलाकारों की रचनात्मकता और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बताया.

संघर्ष में जीता हुआ परिवार
गोसाई परिवार का जीवन सरल नहीं है. वडोदरा के फतेगंज इलाके में किराए के मकान में रहने वाला यह परिवार घर-घर टिफिन सेवा का व्यवसाय चलाता है. जो कमाई होती है, वह मकान के किराए और बच्चों की पढ़ाई में खर्च हो जाती है. फिर भी, अपने परिश्रम और समर्पण से यह परिवार धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ रहा है. दीया की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया, बल्कि यह संघर्षरत जीवन के बीच खुशी का एक सुनहरा पल भी लेकर आई.

Tags: Gujarat, Local18, PM Modi, Special Project, Vadodara News

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 20:29 IST

Read Full Article at Source