सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठाकुर ने मनी लांड्रिंग केस का डर दिखाकर रिटायर्ड अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर लिया और उसके व्हाट्सएप पर अरेस्ट वारंट तक भेजा गया. इसके बाद अब उसकी पत्नी के साथ दो दिन तक एक होटल में रखा गया ,जहां पर मोबाइल कैमरा ऑन करवाया गया. ठगों ने रिटायर्ड अधिकारी से एक करोड़ 78 लाख रुपए की ठगी की. रिटायर्ड अधिकारी को जब पता चला तो फिर उन्होंने सोनीपत पुलिस के साइबर थाने में केस दर्ज करवाया.
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के रहने वाले रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि बीती 6 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया फिर कुछ देर बाद दोबारा से कॉल आई और दूसरी तरफ से उन्हें कहा गया कि आपका नाम अशोक गुप्ता मनी लांड्रिंग केस में आया है. मोबाइल पर अरेस्ट वारंट की कॉपी भी भेजी गई. रिटायर्ड अधिकारी ने कहा कि वह बाहर है और 11 नवंबर को सोनीपत आएगा. 12 नवंबर को दोबारा मोबाइल पर कॉल आई और उसे अरेस्ट वारंट भेजा गया और फोन करने वाले ने धमका कर उनकी और फैमिली की डिटेल मांगी गई.
अधिकारी के अनुसार, 14 से 20 नवंबर तक कई बैंक खातों में एक करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपये RTGS के जरिये ट्रांसफर किए गए. 16 नवंबर के बाद व्हाट्सएप पर कॉल आया और खाते की डिटेल मांगी गई. 17 नवंबर को घर छोड़ने की बात कही और दो दिन तक एक होटल में उसकी पत्नी के साथ रखा. इस दौरान ठगों ने मोबाइल का कैमरा भी ऑन रखवाया. रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि फर्जी पुलिस कर्मचारी बनाकर व फर्जी कागजात के आधार पर खुलवाए गए खातों में धोखाधड़ी के तहत उनसे ठगी की गई. उन्होंने साइबर सेल को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है
साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि उन्हें आज ही शिकायत मिली है कि एक रिटायर्ड अधिकारी से साइबर ठगों ने एक करोड़ 78 लाख 55 हजार की ठगी की है. अधिकारी के मोबाइल पर फर्जी कागजात भेजकर यह है ठगी की गई है. मनी लांड्रिंग केस में फसाने का डर दिखाया गया था. वहीं अधिकारी और उसकी पत्नी को एक होटल में भी रखा गया था. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Cyber Attack, Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber Knowledge
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 07:57 IST