Last Updated:May 21, 2025, 11:51 IST
IMD Bengaluru Rain Forecast: देश की टेक्निकल कैपिटल बेंगलुरु इन दिनों गंभीर समस्या का सामना कर रहा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आमलोगों के दैनिक जीवन को रोक दिया है.

बेंगलुरु में तेज बारिश के चलते निचले इलाकों में हालात बेकाबू हो गए हैं. सिल्क बोर्ड स्टाफ क्वार्टर में भी पानी घुस गया है. (फोटो: पीटीआई)
बेंगलुरु. देश की सिलिकॉन वैली और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्री-मानसून प्रभाव के चलते हो रही मूसलाधार बारिश से तमाम व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. शहर के निचले इलाकों के साथ ही कुछ पॉश कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. घरों तक में बारिश का पानी घुस गया है. नाले जाम होने की वजह से पानी की निकासी सही तरह से नहीं हो पा रही है, जिसने समस्या को और भी गंभीर बना दिया है. रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार रात से मंगलवार तक बेंगलुरु में रिकॉर्ड 140 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाओं पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है. नगर निगम के तमाम प्रयासों के बावजूद हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.
नॉर्थ बेंगलुरु के साई लेआउट में बुधवार को जलभराव की स्थिति रही. यह एक निचला रिहायशी क्षेत्र है, जहां जल निकासी की समस्या बनी रहती है. रविवार देर रात से मंगलवार तक हुई 140 मिमी की हालिया बारिश के कारण पूरे शहर में बाढ़ आ गई है. हालांकि, साई लेआउट के निवासी विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं. ग्राउंड और पहली मंजिल पर रहने वालों की स्थिति सबसे ज्यादा बुरी है. वहां तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है. नगर निगम की ओर से राहत बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं, लेकिन वे अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं. बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (BBMP) की एक टीम जल निकासी प्रणालियों को साफ करने और जमा हुए पानी को बाहर निकालने के प्रयासों में लगी हुई है. दूसरी तरफ, निगम की टीमों की धीमी रफ्तार से स्थानीय लोग नाखुश हैं. IMD ने 26 मई तक कर्नाटक में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
स्थानीय लोग असहाय
क्षेत्र में रहने वाले आईटी प्रोफेशनल सूर्या ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा, ‘पिछले तीन दिनों से यह एक दुखद अनुभव रहा है. बारिश की एक ही घटना ने जलस्तर में लगभग 5 फ़ीट की वृद्धि की, जिससे हमारा पूरा घर जलमग्न हो गया है. हमें पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है.’ उन्होंने आगे बताया कि साई लेआउट में बाढ़ की समस्या हर बारिश के साथ फिर से आ जाती है. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि तीन दिनों से बिजली न होने के कारण हममें से जो लोग भी घर से काम करने में सक्षम हैं, वे भी ऐसा करने में असमर्थ हो गए हैं. कई लोगों का तर्क है कि राज्य और केंद्र सरकारें ज़िम्मेदारी टाल रही हैं, विशेष रूप से एक छोटे रेलवे पुलिया के संबंध में जो बारिश के दौरान लगातार अवरुद्ध हो जाती है.
मंदिर को भी नुकसान
साई लेआउट में रहने वाले एक अन्य निवासी ने बताया, ‘बीबीएमपी का कहना है कि वे वेंट को साफ करने में असमर्थ हैं, क्योंकि यह भारतीय रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि रेलवे अधिकारियों ने कथित तौर पर ऐसा कोई अनुरोध प्राप्त करने से इनकार किया है. इस मामले में साल दर साल कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है.’ शिरडी साईंबाबा मंदिर (जिसके नाम पर इस इलाके का नाम रखा गया है) को भी बाढ़ के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. मंदिर के अध्यक्ष दयानंद ने बताया कि पूरा मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है और दस्तावेज बर्बाद हो गए हैं. जनरेटर जिसपर मैंने 6.5 लाख रुपये खर्च किए थे, वह भी बर्बाद हो गया है. हेब्बल से सारा पानी अब यहां आ रहा है. बीस साल पहले यह इलाका सिर्फ़ एक जंगल था. मैंने आस्था के साथ इस जगह की स्थापना की थी और अब यहां के निवासी यहां से जाना चाहते हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Bangalore,Karnataka