50000 से अधिक लोग, 'भारत माता की जय' के नारे... गुवाहाटी में PM मोदी का रोड शो

2 hours ago

Last Updated:December 20, 2025, 20:30 IST

PM Modi Roadshow: गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोड शो का नेतृत्व किया, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखीं, गोपीनाथ बारदोलोई की प्रतिमा का अनावरण किया और भाजपा नेताओं संग बैठक की. यह रोड शो असम में भाजपा की ताकत का प्रदर्शन था, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

50000 से अधिक लोग, 'भारत माता की जय' के नारे... गुवाहाटी में PM मोदी का रोड शोपीएम मोदी सड़क के दोनों ओर उमड़ी उत्साहित भीड़ की तरफ हाथ हिलाते हुए नजर आए.

गुवाहाटी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के अपने दो दिवसीये दौरे के पहले दिन गुवाहाटी में शनिवार शाम को एक रोड शो का नेतृत्व किया, और राज्य की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन किया. रोड शो राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुआ खेल परिसर के बाहर से शुरू हुआ और बसिष्ठ चारियाली के पास स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर समाप्त हुआ.

काले रंग की एसयूवी में आगे बैठे मोदी सड़क के दोनों ओर उमड़ी उत्साहित भीड़ की तरफ हाथ हिलाते हुए नजर आए. चारों ओर ‘मोदी जी जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज रहे थे. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पबित्रा मार्गेरिटा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया अपने-अपने वाहनों में रोड शो में शामिल हुए.

यह रोड शो असम में भाजपा की ताकत का प्रदर्शन था, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की मजबूत उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी.

राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों के प्रदर्शन के लिए सड़क किनारे कई मंच बनाए गए. पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक ध्रुब ज्योति मारल ने कहा, “हमने मूल जातीय और जनजातियों के नृत्य, गीत और वाद्य यंत्रों का सांस्कृतिक प्रदर्शन प्रस्तुत करने का प्रयास किया.” उन्होंने दावा किया कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित रोड शो को देखने के लिए 50,000 से अधिक लोग एकत्र हुए.

गुवाहाटी पहुंचने के बाद, प्रधानमंत्री ने राज्य के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बारदोलोई की प्रतिमा का अनावरण किया, हवाई अड्डे के एक नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह रोड शो के लिए सरुसजाई पहुंचे. रोड शो समाप्त होने के बाद उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के राज्य नेतृत्व के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam

First Published :

December 20, 2025, 20:24 IST

homenation

50000 से अधिक लोग, 'भारत माता की जय' के नारे... गुवाहाटी में PM मोदी का रोड शो

Read Full Article at Source