Last Updated:January 30, 2026, 16:22 IST
Gold/Silver Price Crash : सोने और चांदी की कीमतों में आज इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दिखी है. खासकर चांदी तो एक ही दिन में करीब 66 हजार रुपये सस्ती हो गई, जो अब तक का इतिहास है.
सोने और चांदी में शुक्रवार को रिकॉर्ड गिरावट दिख रही है. नई दिल्ली. सोने-चांदी की आसमान छूती कीमतें शुक्रवार को अचानक जमीन पर लैंड कर गईं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज चांदी की कीमतों में इतिहास की सबसे बड़ी गिराट दिखी. चांदी का वायदा भाव करीब 66 हजार रुपये सस्ता हो गया. एक समय 4 लाख के पार जाती दिख रही चांदी की कीमत अचानक 3.34 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गई. एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत भी करीब 7 फीसदी टूटकर 1.58 लाख रुपये के आसपास पहुंच गई है.
एमसीएक्स पर एक दिन पहले ही चांदी 4 लाख के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन आज सुबह से ही सोने और चांदी की कीमत पर दबाव दिख रहा था. बिकवाली के दबाव में चांदी का भाव दोपहर 3.40 बजे करीब 66 हजार रुपये यानी 16.70 फीसदी टूटकर 3.34 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गया. ऐसा ही असर सोने पर भी दिखा. एमसीएक्स पर दोपहर 3.40 बजे सोने का भाव 10,954 रुपये की गिरावट के साथ 1,58,449 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. सोने में आज 6.47 फीसदी की गिरावट दिखी है. चांदी में एक दिन के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
क्यों बढ़ रहे थे सोने के भाव
जनवरी महीने में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, क्योंकि दुनियाभर में सोने की मांग बढ़ रही है. क्रिप्टो से लेकर सेंट्रल बैंकों तक, सभी ने मौजूदा आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोना खरीदना शुरू कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने इस दबाव को और बढ़ा दिया है और एक और युद्ध की आशंका को तेज कर दिया है. उन्होंने ईरान पर परमाणु समझौते के लिए बातचीत करने का दबाव बनाया है, जबकि ईरान ने अमेरिका और इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. Tether के CEO ने कहा था कि उनकी कंपनी अपने निवेश पोर्टफोलियो का 10% से 15% हिस्सा सोने में लगाने की योजना बना रही है. कंपनी की रणनीति है कि लगभग 10% बिटकॉइन में और 10% से 15% सोने में निवेश किया जाए.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 30, 2026, 16:01 IST

1 hour ago
