97 करोड़ लोगों से जुड़ी बड़ी खबर, 17 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोट‍िंग!

1 month ago

निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कल यानी शनिवार को करेगा.

निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कल यानी शनिवार को करेगा.

नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कल यानी शनिवार को करेगा. निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित की जाएगी. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है.

लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुलाए जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए पत्रकारों को एक दिन पहले शाम को निमंत्रण भेजा गया था. आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं.

कैसे हो सकता है 2024 का लोकसभा चुनाव
1. 2019 की तरह ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भी 6 या 7 चरणों में चुनाव संभव है.
2. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य में 6 से 7 चरणों में वोटिंग की संभावना है.
3. लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे.
4. महाराष्ट्र में 4 या 5 चरण में वोटिंग संभव है.
5. तमिलनाडु, केरल, गुजरात, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली समेत केंद्रशासित प्रदेशों में एक चरण में हो चुनाव होने की उम्मीद है.
6. राज्यों की भौगोलिक, स्थानीय जलवायु, स्थानीय पर्व, त्यौहार को ध्यान में रखकर ही मतदान की तारीखों का का निर्धारण होगा.
7. 17 अप्रैल के आसपास पहला चरण होगा और आखिरी चरण की वोटिंग 20 मई के आसपास होने की संभावना है.
8. मई के आखिरी हफ्ते में वोटों की गिनती और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी

पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पाई थी. आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है. ‘न्यूज 18’ के ‘ओपीनियन पोल’ के अनुसार, भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आगामी चुनावों में ‘‘ऐतिहासिक जनादेश’’ म‍िल सकता है. इस ओप‍िन‍ियन पोल के अनुसार, एनडीए को 543 सदस्यीय लोकसभा में 411 सीट मिल सकती हैं जिसमें से अकेले भाजपा को रिकॉर्ड 350 सीट मिल सकती हैं.

‘एबीपी-सीवोटर’ के एक ओपीनियन पोल के अनुसार, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को चुनाव के लिहाज से अहम राज्य उत्तर प्रदेश में महज छह सीट मिल सकती है.

.

Tags: Election commission, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 16:25 IST

Read Full Article at Source