Last Updated:October 28, 2025, 11:05 IST
Rail Manual- सेकेंड एसी के टिकट पर कोई फर्स्ट एसी में सफर कर सकता है क्या, तो आपका जवाब नहीं होगा. लेकिन कुछ मामलों ने आपका जवाब गलत हो सकता है. जानें कैसे?
भारतीय रेल मैन्युअल में यह है खास नियम.नई दिल्ली. भारतीय रेलवे बगैर टिकट और अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाता है. बगैर टिकट तो आपको पता होगा लेकिन अनाधिकृत टिकट यानी जिस क्लास का टिकट लिया हो उसके बजाए किसी दूसरे में सफर करते हैं तो आप पर पेनाल्टी लगाई जा सकती है. लेकिन कुछ लोग जरूर बगैर एसी फर्स्ट का टिकट लिए इस क्लास में सफर कर सकते हैं. यहां जानें, किन लोगों को छूट होती है. और तो और टीटी भी आपको ऐसा करने से मना नहीं कर सकता है.
ट्रेनों से रोजाना दो करोड़ से अधिक लोग यात्रा करते हैं. इनमें से करीब 5 फीसदी एसी क्लास वाले होते हैं, जिसमें थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के यात्री शामिल होते हैं. इन्हीं यात्रियों में कई बार फर्स्ट ऐसी में अकेली महिलाएं सफर करती हैं और उनके साथ अटेंडेंट सीट न मिल पाने की वजह से या अन्य कारणों से दूसरे क्लास में होते हैं. फर्स्ट एसी से सफर करने वाली महिलाओं के लिए रेल मैन्युअल में एक खास नियम है, यह नियम अकेली सफर करने वाली महिलाओं को जरूरत जान लेना चाहिए.
जान लो यह नियम
अगर कोई महिला फर्स्ट ऐसी में अकेले सफर कर रही है, उसके साथ अटेंडेंट दूसरी श्रेणी में है, लेकिन रात में आठ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक अटेंडेंट फर्स्ट ऐसी में बैठ सकता है. लेकिन इसमें अनिवार्य शर्त है कि अटेंडेंट भी महिला होनी चाहिए और उसके पास सेकेंड एसी का टिकट होना चाहिए. थर्ड ऐसी एसी टिकट वाले इस नियम के तहत सवार नहीं हो सकते हैं. इस नियम के तहत टीटी भी फर्स्ट एसी में बैठने से नहीं रोक सकता है. अब आप समझ गए होंगे कि सस्ते टिकट में भी फस्ट ऐसी का मजे लिए जा सकते हैं.
ये भी है नियम
इसके अलावा यह भी नियम है कि अगर कोई अकेली महिला लेडीज कंपार्टमेंट में सफर कर रही है और उसके साथ बच्चा है और उसक उम्र 12 वर्ष से कम है, तो बच्चा लेडीज कंपार्टमेंट में सफर कर सकता है. टीटी भी नहीं रोक सकता है..
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 28, 2025, 11:05 IST

4 hours ago
