Last Updated:January 02, 2026, 17:18 IST
Priyanka Chaturvedi Letter to IT Minister: सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर AI के जरिए महिलाओं को निशाना बनाने वाले Grok जैसे फीचर्स पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कैसे AI का दुरुपयोग कर महिलाओं की तस्वीरों को अश्लील बनाया जा रहा है. चतुर्वेदी ने इसे बीमार मानसिकता करार देते हुए बिग टेक कंपनियों की जवाबदेही तय करने और सख्त सुरक्षा घेरा बनाने का आग्रह किया है.
प्रियंका ने पत्र लिखा. नई दिल्ली. डिजिटल दुनिया में महिलाओं की गरिमा को तार-तार करना अब बंद होना चाहिए. इसी कड़े संदेश के साथ शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर अपना भारी आक्रोश व्यक्त किया है. चतुर्वेदी का आरोप है कि सोशल मीडिया पर Grok जैसे AI फीचर्स का इस्तेमाल करके महिलाओं की तस्वीरों के साथ अश्लील छेड़छाड़ की जा रही है. कुछ विकृत मानसिकता के लोग AI प्रॉम्प्ट्स के जरिए महिलाओं के कपड़ों को डिजिटल रूप से कम कर रहे हैं जो न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि एक गंभीर अपराध भी है. सांसद ने बेहद गुस्से में पूछा है कि क्या हमारी डिजिटल सुरक्षा इतनी खोखली है कि बड़ी टेक कंपनियां महिलाओं की इज्जत की नीलामी होने दे रही हैं? उन्होंने सरकार से इस गंदे खेल को तुरंत रोकने और बिग टेक कंपनियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है.
तकनीक का वरदान महिलाओं के सम्मान के लिए अभिशाप बनता जा रहा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए महिलाओं को निशाना बनाने वाले बीमार मानसिकता के लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.
Have sought urgent attention and intervention of Hon. IT Minister to take the issue of increasing incidents of AI apps being prompted to sexualise and undress women by unauthorised use of their images on social media. There have to be guardrails put in place by features such as… pic.twitter.com/pR5tKzDBwi
Grok और AI का घिनौना खेल
सांसद ने अपने पत्र में विशेष रूप से X के AI फीचर Grok का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि कैसे कुछ विकृत लोग महिलाओं की तस्वीरों का अनधिकृत उपयोग कर रहे हैं.
• कपड़े कम करने वाले प्रॉम्प्ट्स: पुरुष महिलाओं की फोटो अपलोड कर AI को ऐसे निर्देश दे रहे हैं जिससे उनके कपड़ों को डिजिटल रूप से कम किया जा सके (Undress).
• तस्वीरों का यौनकरण: महिलाओं की साधारण तस्वीरों को AI की मदद से अश्लील और आपत्तिजनक बनाया जा रहा है.
• प्राइवेट अकाउंट्स पर हमला: यह केवल मशहूर हस्तियों तक सीमित नहीं है बल्कि अपनी फोटो पोस्ट करने वाली सामान्य महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है!
पुरुषों की परवरिश और शिक्षा पर सवाल
प्रियंका चतुर्वेदी ने केवल तकनीक को ही नहीं बल्कि ऐसी हरकतें करने वाले पुरुषों की मानसिकता पर भी कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि ऐसे पुरुषों को घरों और स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जानी चाहिए. उन्होंने इन हरकतों को बीमार मानसिकताकरार दिया है. उनका मानना है कि जब तक समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं जागेगा, तब तक तकनीक का दुरुपयोग होता रहेगा.
बिग टेक कंपनियों की जवाबदेही तय हो
चतुर्वेदी ने आईटी मंत्री से आग्रह किया है कि X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सख्त सुरक्षा घेरा अनिवार्य किए जाएं.
1. टेक फर्मों की जिम्मेदारी: बड़ी कंपनियों को अपने AI टूल्स के दुरुपयोग की जिम्मेदारी लेनी होगी.
2. सख्त नियम: ऐसे प्रॉम्प्ट्स को ब्लॉक किया जाए जो महिलाओं की गरिमा और निजता का उल्लंघन करते हैं.
3. अपराधिक कृत्य: उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल अनैतिक नहीं बल्कि एक गंभीर आपराधिक कृत्य है.
आईटी और संचार संबंधी स्थायी समिति की सदस्य होने के नाते प्रियंका चतुर्वेदी ने साफ कर दिया है कि भारत को इस दिशा में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी. देश महिलाओं की गरिमा को इस तरह सार्वजनिक रूप से नीलाम होते नहीं देख सकता.
About the Author
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
First Published :
January 02, 2026, 16:24 IST

1 hour ago
