AIIMS के डॉक्टरों ने किया अनोखा ऑपरेशन, महिला एक ही तरफ लगा दीं 2 किडनी

1 month ago

एम्स के डॉक्टरों ने महिला के एक ही तरफ लगाए 2 किडनी.

एम्स के डॉक्टरों ने महिला के एक ही तरफ लगाए 2 किडनी.

नई दिल्ली. दिल्ली का एम्स अस्पताल हर दिन कामयाबी के नए झंडे गाड़ रहा है. अब यहां के डॉक्टर ने किडनी का एक ट्रांस्पलांटेशन का एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है, ऐसा सुनने में शायद ही कभी मिलता हो. एक महिला पेशेंट पिछले कई महीनो से एम्स (AIIMS) में अपने किडनी का इलाज कर रही थी. उसकी दोनों किडनी बेकार हो चुकी थी. उसकी लगातार डायलिसिस पर चल रही थी.

इसी बीच एम्स ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Centre) में 78 साल के एक घायल बुजुर्ग महिला को एडमिट कराया गया था, वह सीढ़ियों से गिर गई थी, लेकिन महिला की जान बच नहीं पाई. डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया.

‘अधूरी हसरतों का इल्ज़ाम हम पर लगाना ठीक नहीं’, EVM को लेकर उठे सवालों पर CEC का तंज

सबसे ज्यादा उम्र में अंगदान का रिकॉर्ड
बुजुर्ग महिला के ब्रेन डेड घोषित होने के बाद, परिजनों ने उसके अंग दान का फैंसला किया, हालांकि महिला का उम्र ज्यादा होने की वजह से उसके अंग सही से काम नहीं करते हैं, ऐसे में उनके अंग दान को सामान्यतः स्वीकार नहीं किया जाता है, एम्स के एक डॉक्टर ने बाताया कि देश में भारी मांग और कम आपूर्ति है. इसको देखते हुए हमने सीमित संसाधन का बेहतर उपयोग किया. यह महिला भारत की सबसे ज्यादा उम्र में अंगदान करने वाली दूसरी महिला बनी.

बुजुर्ग महिला की वजह से बची जान
एम्स में किडनी का डायलिसिस करा रही 51 साल की महिला को इस बुजुर्ग का किडनी ट्रांसप्लांट करने का फैंसला डॉक्टरों ने लिया, हालांकि महिला काफी बुजुर्ग थी, इसलिए उसकी एक किडनी डायलिसिस करवा रही महिला के लिए पर्याप्त नहीं थी. तो एम्स के डॉक्टरों ने दोनों किडनी को एक तरफ लगाने का फैसला किया. दोनों किडनी उस महिला के दायें साइड लगाई गई.

काफी स्वस्थ्य है महिला
पिछले साल, 2023 में महिला की किडनी ट्रांसप्लांट की हुई थी. दोनों किडनी सुचारू रूप से काम कर रही है. डॉक्टर आसुरी कृष्ण और डॉक्टर सुशांत सोरेन के नेतृत्व में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था.

.

Tags: AIIMS, Aiims doctor, Kidney transplant

FIRST PUBLISHED :

March 16, 2024, 20:06 IST

Read Full Article at Source