AIIMS में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, निकली है बंपर वैकेंसी

1 month ago

AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का बेहतरीन अवसर है. अगर आप भी इन पदों से संंबंधित योग्यता रखते हैं, तो आपके लिए एम्स में नौकरी पाने का गुड न्यूज है. इसके लिए एम्स बिलासपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एम्स के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

एम्स के इस भर्ती के जरिए कुल 123 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर काम करने की सोच रहे हैं, तो 17 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.

एम्स में नौकरी पाने की जरूरी आयुसीमा
एम्स के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य मान जाएंगे.

एम्स में आवेदन करने की क्या है शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार जो कोई भी एम्स बिलासपुर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

एम्स में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 1,180 रुपये (रु. 1000 + 18% जीएसटी)
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 590 रुपये (रु. 500 + 18% जीएसटी)
PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: शून्य

एम्स में चयन होने पर मिलती है अच्छी सैलरी
नॉन मेडिकल डिपार्टमेंट (पीएचडी के साथ एमएससी वाले उम्मीदवार): 56,100 रुपये प्रति माह
मेडिकल डिपार्टमेंट के उम्मीदवार (एमबीबीएस/एमडी/एमएस/डीएनबी): 67,700 रुपये प्रति माह + एनपीए
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
AIIMS Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
AIIMS Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

एम्स में ऐसे मिलेगी नौकरी
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगी. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है.

Tags: Aiims delhi, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs

FIRST PUBLISHED :

October 10, 2024, 11:52 IST

Read Full Article at Source