Airport: 2 युवतियों को ताड़ गया ALO, मामले में हुई IB की इंट्री, फिर जो हुआ...

4 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 08:22 IST

Delhi IGI Airport: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किरनजीत कौर और नवनीत कौर के नाम से दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवतियां मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं और कनाडा जाने के लिए एयरपोर्ट पहुं...और पढ़ें

 2 युवतियों को ताड़ गया ALO, मामले में हुई IB की इंट्री, फिर जो हुआ...

Delhi IGI Airport News: कनाडा जाने को तैयार एयर इंडिया की फ्लाइट AI-187 में पैसेंजर्स की बोर्डिंग शुरू हो चुकी थी. बोर्डिंग गेट से दाखिल होने से पहले एयर इंडिया सिक्‍योरिटी का स्‍टाफ सभी पैसेंजर की सेकेंडरी लैडर प्‍वाइंट चेकिंग (एसएलपीसी) कर रहा था. यह एसएलपीसी हाल में आए आतंकी हमले के अलर्ट को ध्‍यान में रखते हुए की जा रही थी. इसी बीच, दो युवतियां प्‍लेन में बोर्ड होने के लिए बोर्डिंग गेट पर पहुंची. एयरलाइंस लाइजनिंग ऑफिसर (ALO) की निगाह जैसे ही इन दोनों युवतियों के टिकट और होटल स्‍टे पर गई तो उसकी आंखें खुली रह गई.

दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-187 से कनाडा जाने के लिए के लिए दो युवतियां आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर पहुंची थी. पासपोर्ट में दोनों युवतियों का नाम किरनजीत कौर और नवनीत कौर दर्ज थे. दोनों युवतियां इमिग्रेशन क्लीयरेंस का प्रॉसेस क्‍लीयर कर बोर्डिंग एरिया तक पहुंचने में सफल हो गई थीं. लेकिन बोर्डिंग गेट से ठीक पहले एयरलाइंस के स्‍टाफ को दोनों की होटल बुकिंग और ट्रैवल आइटनरी (यात्रा विवरण) पर शक हुआ. इसके बाद उन्हें एयरलाइंस लाइजनिंग ऑफिसर (ALO) के पास भेजा गया. जब दस्तावेजों की गहराई से जांच की, तो उसे बहुत कुछ गड़बड़ नजर आया.

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला बड़ा खुलासा
शक होने पर दोनों युवतियों को फिर से इंटेलिजेंस ब्‍यूरो के अंतर्गत आने वाली एजेंसी ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) के अफसरों के पास लाया गया. वहां उनसे कुछ सामान्य सवाल पूछे गए, जिनके जवाब वे संतोषजनक तरीके से नहीं दे पाईं. इससे ऑफिसर्स का संदेह और अधिक हो गया. इसके बाद उनके पासपोर्ट की बारीकी से जांच की गई. जांच में पता चला कि दोनों पासपोर्ट नकली थे. पासपोर्ट में लगी तस्वीरों को बदला गया था. इसके अलावा, दोनों युवतियों के पासपोर्ट के लगे कनाडा के वीजा भी जाली पाए गए. इस खुलासे के बाद दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू की गई.

महेसाना और अहमदाबाद की रहने वाली है युवतियां
आगे की पूछताछ में खुलासा हुआ कि किरनजीत कौर के नाम से यात्रा करने वाली महिला का असली नाम निधिबेन इंद्रावदन पटेल है. वह गुजरात के मेहसाना जिले के कादी तालुका के अंर्तगत आने वाले करण नगर की रहने वाली है. दूसरी युवती जो नवनीत कौर के नाम से ट्रैवल करने की कोशिश कर रही थी, उसका असली नाम कृपा दारजी है. वह अहमदाबाद के शाहीबाग में दीपक फ्लैट्स की रहने वाली है. इमिग्रेशन ब्‍यूरों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों युवतियों को कानूनी कार्रवाई के लिए आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया है.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 22, 2025, 10:54 IST

homenation

Airport: 2 युवतियों को ताड़ गया ALO, मामले में हुई IB की इंट्री, फिर जो हुआ...

Read Full Article at Source