Last Updated:May 25, 2025, 23:38 IST

नई दिल्ली. अमेरिका स्थित निजी अंतरिक्ष कंपनी ने रविवार को घोषणा की कि एक्सिओम-4 मिशन में शामिल भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य क्रूमेट को क्वारंटीन में रखा गया है. एक्सिओम-4 मिशन – एक्सिओम स्पेस, नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का एक संयुक्त प्रयास – फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर 8 जून को शाम 6:41 बजे IST से पहले उड़ान भरने वाला है.
एक्सिओम-4 मिशन पहली बार होगा जब कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) का दौरा करेगा. ऑर्बिटिंग प्रयोगशाला में डॉक किए गए 14-दिवसीय मिशन के दौरान, अंतरिक्ष यात्री वैश्विक आउटरीच गतिविधियां, माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शन करेंगे. स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट पर लॉन्च से पहले क्रू के लिए एक्सिओम स्पेस में एक औपचारिक विदाई का आयोजन किया गया.
एक्स पर एक पोस्ट में एक्सिओम स्पेस ने कहा, “चालक दल क्वारंटीन के लिए जा रहा है. उनके जाने से पहले, एक्सिओम स्पेस के कर्मचारी जश्न मनाने के लिए एक साथ आए. चालक दल को विदाई देना एक परंपरा है जो चालक दल के अपने मिशन पर जाने से पहले कर्मचारियों के समर्पण और अथक प्रयासों को श्रद्धांजलि देता है.”
गगनयान के लिए नामित चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक शुक्ला, एक्स-4 पर पायलट होंगे, जबकि पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान की निदेशक पैगी व्हिटसन वाणिज्यिक मिशन की कमांडर होंगी. विदाई समारोह में शुक्ला ने कहा, “मुझे यकीन है कि यह मिशन सफल होगा.”
इसरो ने शुक्ला को इस मिशन का हिस्सा बनाने के लिए 550 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. इस मिशन से प्राप्त अनुभव से इसरो के गगनयान प्रोजेक्ट को लाभ मिलने की उम्मीद है. पोलैंड के अंतरिक्ष यात्री स्लावोज उज़्नानस्की-विस्निएव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू भी एक्स-4 मिशन का हिस्सा हैं.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi