Last Updated:July 08, 2025, 12:05 IST देशवीडियो
मुंबई के पास अंबरनाथ इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां तेज़ रफ्तार स्कूल वैन से तीन बच्चे गिर गए, लेकिन ड्राइवर बिना रुके वाहन को दौड़ाता रहा. पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि वैन का पिछला दरवाज़ा अचानक खुल गया, जिसके बाद तीन छात्र उसमें से गिर पड़े. हालांकि, ड्राइवर ने वैन नहीं रोकी बल्कि और तेज़ चला दी, जिससे साफ जाहिर होता है कि उसे इस घटना का पता ही नहीं चला... पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक बच्चे को गंभीर सिर की चोट लगी है.