Last Updated:July 10, 2025, 11:27 IST
Bihar Chunav GK, GK Quiz: इनदिनों बिहार चुनाव चर्चा में है. बिहार के बारे में अक्सर कई सवाल जनरल नॉलेज के तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा सवाल और उनके जवाब बताते हैं.

bihar chunav 2025, Bihar Elections 2025, GK News, General Knowledge: बिहार चुनाव को लेकर कुछ सवाल जवाब.
हाइलाइट्स
बिहार में 2025 के चुनाव में होगी ई वोटिंग.चुनाव से पहले बिहार में कौन सा अभियान?किस जिले में सबसे ज्यादा मतदाता हैं?Bihar Chunav GK, GK Quiz: बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां पर चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं.सियासत तेज हो गई है. अक्सर तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में बिहार से जुड़े सवाल जवाब पूछे जाते हैं. कई बार ये सवाल प्रतियोगी परीक्षार्थियों को परेशान कर देते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं बिहार चुनाव से जुडे 10 रोचक सवाल और उनके जवाब जो जनरल नॉलेज का ज्ञान बढ़ाने में आपके काम आएंगे.
1.सवाल: बिहार में 2025 के चुनाव में पहली बार किस तकनीक से वोटिंग शुरू होने जा रही है?
– a) ई-वोटिंग मशीन
– b) मोबाइल से वोटिंग
– c) पोस्टल बैलेट
– d) हैंड राइटिंग वोट
उत्तर:b) मोबाइल से वोटिंग
2.सवाल:बिहार विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं,जिनके लिए 2025 में चुनाव होंगे?
– a) 243
– b) 200
– c) 300
– d) 180
उत्तर: a) 243
3.सवाल: 2019 में बिहार में सबसे ज्यादा NOTA वोट्स किस लोकसभा सीट पर मिले थे?
– a) पटना साहिब
– b) गोपालगंज
– c) भागलपुर
– d) मुजफ्फरपुर
उत्तर:b) गोपालगंज
4.सवाल: बिहार चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची में बदलाव के लिए कौन सा विशेष अभियान चलाया जा रहा है?
– a) विशेष मतदान अभियान
– b) विशेष गहन पुनरीक्षण
– c) मतदाता जागरूकता अभियान
– d) डिजिटल वोटिंग प्रोग्राम
उत्तर: b) विशेष गहन पुनरीक्षण
5.सवाल: बिहार में पहली बार विधानसभा चुनाव कब हुए थे?
– a) 1952
– b) 1960
– c) 1947
– d) 1970
उत्तर: a) 1952
6. सवाल: बिहार में 2025 चुनाव में किस उम्र के वोटरों के लिए ई-वोटिंग की सुविधा खास तौर पर दी जा रही है?
– a) 18-25 साल
– b) 60 साल से ऊपर
– c) 30-40 साल
– d) सभी के लिए
उत्तर:b) 60 साल से ऊपर
7. सवाल: बिहार के किस जिले में सबसे ज्यादा मतदाता हैं (2021 के आंकड़ों के अनुसार)?
– a) पटना
– b) पूर्वी चंपारण
– c) मुंगेर
– d) गया
उत्तर:b) पूर्वी चंपारण
8. सवाल: बिहार में कौन सा गठबंधन लंबे समय से सत्ता में रहा है (2020 तक)?
– a) महागठबंधन
– b) एनडीए
– c) जन सुराज
– d) वाम मोर्चा
उत्तर:b) एनडीए
9. सवाल: बिहार चुनाव में मतदान का रिकॉर्ड प्रतिशत 2015 में कितना था?
– a) 55%
– b) 67%
– c) 75%
– d) 82%
उत्तर:c) 75%
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें