Bihar-Jharkhand LIVE Update: पटना में खतरे के निशान को पार कर गयी गंगा नदी, मुंगेर में भी बाढ़ का खतरा, अलर्ट पर प्रशासन

1 month ago

इनपुट- संजय कुमार, अरुण शर्मा 

पटना/मुंगेर. बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. राजधानी पटना में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. पटना में गांधी घाट के पास गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा नदी खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर बह रही. पटना जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरत होने पर ही गंगा घाट जाएं. लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है.

लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पटना के कई इलाको में घुटने तक पानी जमा हो गया है. बढ़ती परेशान के बाद स्थानीय लोग नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. पटना के राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, नया टोला, कुम्हारार समेत अन्य इलाकों में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

वहीं मुंगेर में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 38.33 मीटर को पार कर गया, जिसे निचले इलाके समय नगर निगम के चार वार्ड 3 , 31 , 41 और 43 में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा के जलस्तर में हो रहे अप्रत्याशित वृद्धि ने निचले इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरह से गंगा नदी का जलस्तर हर दिन तेजी से बढ़ रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि एक से 2 दिनों में उनके वार्डों में भी गंगा का प्रवेश हो जायेगा.

इधर नगर निगम प्रशासन ने भी बाढ़ को ले अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मुंगेर निगम आयुक्त निखिल धनराज ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर बाढ़ की स्थिति बनती है तो वार्ड से पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट की व्यवस्था की गई है. वार्ड में साफ-सफाई को लेकर भी काम किया जा रहा है. बाढ़ का पानी उतरने के बाद ब्लीचिंग पाउडर और चूना का भी छिड़काव भी करवाया जायेगा.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source