Last Updated:March 23, 2025, 13:08 IST
Bihar Top News LIVE: इमारत ए शरिया ने सीएम के इफ्तार आयोजन पर पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वक्फ बिल पर जदयू के स्टैंड से मुसलमानों में नाराजगी है, इसलिए सीएम के इफ्तार आयोजन का बॉयकाट किया गया है. सीएम ने मु...और पढ़ें

बिहार की बड़ी खबरें
नवादा के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 50 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
नवादा. बिहार के नवादा जिले के टॉप-टेन अपराधी में शामिल 50 हजार का ईनामी अपराधी को जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर शेखपुरवा गांव निवासी नवल यादव का पुत्र राहुल कुमार उर्फ राजा कुमार उर्फ साईको राजा है. पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि 21 मार्च को वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि थाना कांड संख्या-47/25 के अभियुक्त राहुल वारिसलीगंज आ रहा है. सूचना बाद थानाध्यक्ष ने अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिझाया और उसे वारिसलीगंज-खर्राट रोड पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक मोड़ के पास एक मोबाइल के साथ दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ 23 जनवरी 2025 को थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास नवादा से अपने घर वापस लौट रहे चैनपुरा गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र रौषन कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर गले में रहे सोने का चैन, मोबाइल तथा 15 हजार रूपये लूट लिया था. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व इस लूट कांड में शामिल रहे 2 अपराधियों को लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राहुल का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है, उसके विरूद्ध वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-498/24 दर्ज है. मौके पर वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा तथा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे 6 अपराधियों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एक स्कार्पियो से इन बदमाशों को पकड़ा गया है जो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के भुरकुड़वा पुल के समीप का है जहां से जिले के वरीय अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक स्कॉर्पियो वहां में कुछ संदिग्ध युवक बैठे हुए हैं जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना पर अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होते ही मोतीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही सभी अपराध कर्मी भागने लगे. लेकिन, पुलिस भी तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के अभिषेक कुमार, पप्पू कुमार, अजीत कुमार, रितिक रंजन, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार निवासी लक्ष्मण विश्वास और मीनापुर थाना क्षेत्र के स्वर्ण राज के रूप में हुई है.
बिहार सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी
पटना. बिहार सरकार ने लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन किया है, जबकि एक एक का स्थांतरण कर दिया है. एडीजी परेश सक्सेना को अपर आयुक्त असैनिक सुरक्षा का प्रभार सौंपा गया है, जबकि नैय्यर हसनैन ख़ान को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद एडीजी ईओयू का प्रभार मिला है. वहीं सरकार ने एडीजी अमित लोढ़ा को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो की जिम्मेवारी सौंपी है.
बेगूसराय में बड़ा सड़क हादसा, चार की मौत
बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में आज अहले सुबह ही एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.घटना नगर थाना क्षेत्र की खतोपुर चौक की है. बताया जा रहा है की खगड़िया की ओर से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेगूसराय की ओर आ रही थी इसी क्रम में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा सकराई और पलट गई. इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ चक निवासियों के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सभी नौ लोग पहाड़ चक से स्कॉर्पियो पर सवार होकर बारात के लिए गए थे और वापसी के क्रम में यह हादसा हुआ है. सभी लोग आपस में ग्रामीण एवं सगे संबंधी बताई जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
First Published :
March 23, 2025, 08:01 IST