Last Updated:November 14, 2025, 13:18 IST
Bihar Chunav Result: बिहार चुनाव में एनडीए की बढ़त पर सिद्धारमैया ने वोट चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने हार के कारणों की जांच की बात कही है. इससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हुई है. बिहार में एनडीए जबर्दस्त जीत की ओर बढ़ती दिख रही है.
सीएम सिद्दारमैया ने बिहार में वोट चोरी होने का आरोप लगाया है.Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए की एकतरफा बढ़त पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनावों में भी वोट चोरी हुई है. राज्य में मतगणना जारी है और एनडीए की जीत की ओर बढ़त के बीच सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें अभी तक कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन की हार और एनडीए की जीत के कारणों की जानकारी नहीं मिली है.
पत्रकारों से बातचीत में सिद्धारमैया ने कहा कि हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करना होगा. मुझे नहीं पता कि हार का कारण क्या रहा. मैं बिहार नहीं गया था. मुझे यह नहीं पता कि किसने हमें वोट नहीं दिया और एनडीए को इतनी बड़ी बहुमत क्यों मिली. मैं इसकी जानकारी लेने की कोशिश करूंगा. बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था और अब मतगणना के परिणाम सामने आ रहे हैं.
जब उनसे पूछा गया कि बिहार में ओबीसी वोट निर्णायक होने के बावजूद कांग्रेस को समर्थन क्यों नहीं मिला, तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता. नीतीश कुमार कौन हैं? क्या वे ओबीसी नहीं हैं? सिद्धारमैया ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडी(यू) और एनडीए की जीत पर सवाल उठाते हुए यह टिप्पणी की. इसके अलावा, कांग्रेस और इसके नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार चुनाव से पहले ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने यहां भी चोरी की है.
हालांकि, उन्होंने इस दावे के समर्थन में कोई विस्तृत जानकारी या सबूत नहीं दिए. सिद्धारमैया का यह बयान बिहार चुनावों में एनडीए की बढ़त और महागठबंधन की हार के बीच आया है, जो कांग्रेस और उसके सहयोगियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. उनके ‘वोट चोरी’ के दावे ने बिहार की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. सिद्धारमैया ने कहा कि वे जल्द ही हार के कारणों का विश्लेषण करेंगे और इसकी गहराई से जांच करेंगे.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 14, 2025, 13:16 IST

1 hour ago
