Last Updated:December 30, 2025, 19:43 IST
Ellyse Perry WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीजन 9 जनवरी से शुरू हो रहा है. इससे पहले अचानक तीन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एलिस पेरी, दिल्ली कैपिटल्स की एनाबेल सदरलैंड और यूपी वारियर्स की तारा नौरिस आगामी सीजन नहीं खेलेंगी. इन तीनों ही टीमों के लिए सीजन शुरू होने से पहले यह एक बड़ा झटका है.
एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड ने नाम लिए वापस.नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले तीन स्टार क्रिकेटर्स ने अचानक नाम वापस लेकर फ्रेंचाइजियों को तगड़ा झटका दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऑलराउंडर एलिस पेरी और दिल्ली कैपिटल्स की एनाबेल सदरलैंड ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अगले महीने शुरू होने वाली वूमेंस प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले लिया. उनके अलावा यूपी वारियर्स की तारा नौरिस की WPL 2026 का हिस्सा नहीं होंगी. हालांकि, तीनों फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिए हैं. डब्ल्यूपीएल का चौथा सीजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक नवी मुंबई और वडोदरा में दो फेज में खेला जाएगा.
डब्ल्यूपीएल की जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी की जगह भारतीय ऑलराउंडर सायली सतघरे आरसीबी की टीम में शामिल होंगी. वहीं, सदरलैंड की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग को टीम में लिया है. डब्ल्यूपीएल ने बताया कि आरसीबी ने पेरी की जगह सायली सतघरे को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर टीम में लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने सदरलैंड की जगह अलाना किंग को 60 लाख रुपये की बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया है.
एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड ने नाम लिए वापस.
अलाना किंग ने पिछले सीजन यूपी वॉरियर्स के लिए खेला था और 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27 विकेट लिए हैं. यूपी वॉरियर्स ने बाएं हाथ की तेज गेंदबाज तारा नॉरिस की जगह ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर चार्ली नॉट को टीम में लिया है. डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाली नॉरिस को अगले साल नेपाल में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए अमेरिका की टीम में चुना गया है. नॉट के साथ 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर करार किया गया है.
पेरी-सदरलैंड को किया गया था रिटेन
पेरी को WPL 2026 ऑक्शन से पहले RCB ने रिटेन किया था, जबकि सदरलैंड को भी दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज नहीं किया था. RCB को पेरी की कमी जरूर खलेगी, क्योंकि इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने फ्रेंचाइजी को WPL का दूसरा सीजन जीतने में मदद की थी. उन्होंने दबाव वाले हालात में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और अब यह देखना होगा कि टीम में उनकी भूमिका कौन निभाता है.
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 30, 2025, 19:40 IST

2 hours ago
