Last Updated:August 26, 2025, 23:01 IST
DMK Minister Son Refuses Medal: तमिलनाडु में शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान DMK मंत्री के बेटे सूर्या राजा बालू ने बीजेपी नेता अन्नामलाई से गले में मेडल पहनने से मना किया और हाथ में लिया.

तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में शूटिंग का एक बड़ा स्टेट-लेवल मुकाबला चल रहा है. इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु शूटिंग एसोसिएशन और रॉयल पुडुकोट्टई स्पोर्ट्स क्लब ने मिलकर आयोजन किया. इसी में एक दिलचस्प घटना हुई, जिसने सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींच लिया.
क्या है पूरा मामला?
हुआ यूं कि राज्य के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई वहां मेडल बांटने पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने एक विजेता को मेडल पहनाने की कोशिश की, सामने खड़े थे- तमिलनाडु के मंत्री टी आर बी राजा के बेटे सूर्या राजा बालू. अन्नामलाई ने जैसे ही मेडल गले में डालने के लिए बढ़ाया, सूर्या ने झट से हाथ बढ़ाकर मेडल हाथ में ले लिया. उन्होंने साफ तौर पर गले में मेडल पहनने से मना कर दिया.
At the 51st State Shooting Games, TN Minister TRB Raja’s son refused to take medal from @annamalai_k, choosing to accept it by hand instead. He was invited as Chief Guest, such moments should not be turned into political statements.
गले में नहीं, हाथ में मेडल लिया
लेकिन यहां कोई तू-तू मैं-मैं नहीं हुई. सूर्या ने बस मेडल हाथ में लिया और बाकियों के साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई. अन्नामलाई भी इस बात पर ज़्यादा रिएक्ट नहीं करते दिखे. बाद में जब उनसे मदुरै में मीडिया ने इस पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा – ‘ये उनकी मर्जी थी, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.’
इवेंट के बाद अन्नामलाई खुद भी शूटिंग एक्सरसाइज में हिस्सा लेते नजर आए. वैसे ये शूटिंग प्रतियोगिता 22 अगस्त से शुरू हुई थी और 28 अगस्त तक चलेगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 26, 2025, 23:00 IST