Last Updated:October 22, 2025, 09:10 IST
Schools Closed Today: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक, कई राज्यों में दिवाली का त्योहार बीत जाने के बाद भी स्कूल बंद हैं. कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है तो कुछ में त्योहार की छुट्टी जारी है.

नई दिल्ली (Schools Closed Today). त्योहारों के मौसम में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है. इस साल भी 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को लेकर यह सवाल चर्चा में है कि क्या विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, बलिप्रतिपदा और गोवर्धन पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों पर स्कूल खुले रहेंगे या बंद. दिवाली की डेट्स को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में थोड़ा अंतर देखा गया है. इसलिए स्थानीय त्योहारों और राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों के आधार पर देशभर के स्कूलों में छुट्टी की स्थिति भी अलग है.
22 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा और विक्रम संवत नव वर्ष दिवस (दिवाली के बाद का दिन) जैसे पर्वों के कारण देश के कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में इन त्योहारों पर सरकारी छुट्टी है. वहीं, तमिलनाडु के कुछ जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट के कारण स्कूल बंद हैं. अभिभावकों और स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आज और कल स्कूल जाने से पहले छुट्टी का स्टेटस जरूर कंफर्म कर लें.
आज कहां-कहां स्कूल बंद हैं?
आज, बुधवार 22 अक्टूबर 2025 को देशभर के स्कूलों की छुट्टी की स्थिति राज्य-दर-राज्य भिन्न है. इसका मुख्य कारण दिवाली, बलिप्रतिपदा, विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस और गोवर्धन पूजा जैसे त्योहारों का स्थानीय पंचांग के अनुसार मनाया जाना है.
देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 22 अक्टूबर को इन प्रमुख पर्वों के उपलक्ष्य में स्कूलों में आधिकारिक अवकाश घोषित किया है:
उत्तर प्रदेश (UP): राज्य में दिवाली की छुट्टियों के अंतर्गत 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश शामिल है.
महाराष्ट्र: इस दिन बलिप्रतिपदा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस के कारण शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
गुजरात: गुजरात में इस दिन विक्रम संवत नव वर्ष दिवस की वजह से स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
राजस्थान: 12 दिनों की लंबी दिवाली छुट्टियों के शेड्यूल में 22 अक्टूबर का अवकाश शामिल है.
उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश: इन राज्यों में भी आधिकारिक तौर पर 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा या दिवाली से संबंधित त्योहारों के लिए छुट्टी घोषित की गई है.
चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है.
केरल और तमिलनाडु: केरल के कुछ जिलों (जैसे इड्डुकी, मल्लापुरम, पलक्कड़ और पथानमथिट्टा) और तमिलनाडु में भारी बारिश के रेड अलर्ट के कारण शिक्षण संस्थान बंद रखने की घोषणा की गई है.
अन्य क्षेत्रों में अवकाश की स्थिति
देश के कई प्रमुख शहरों और क्षेत्रों में दिवाली की छुट्टियां 23 अक्टूबर 2025 तक हैं:
दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा: इन क्षेत्रों में स्कूल 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक दिवाली के मौके पर बंद रहेंगे, जिसमें गोवर्धन पूजा का दिन भी शामिल है.
बिहार: यहां दिवाली और छठ पूजा को मिलाकर स्कूल 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे, जो 10 दिनों की लंबी छुट्टी है और इसमें 22 अक्टूबर का दिन भी शामिल है.
इन बातों का रखें ध्यान
सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर सरकार और स्कूल तय करते हैं. इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके बच्चे का स्कूल आधिकारिक तौर पर बंद है या नहीं.
चेक करें स्कूल कैलेंडर: अभिभावक अपने बच्चे के स्कूल का आधिकारिक कैलेंडर या स्कूल प्रशासन का एसएमएस और नोटिस ध्यान से चेक कर लें.
स्थानीय प्रशासन पर निर्भरता: कुछ जिलों में राज्य स्तरीय अवकाश के अलावा जिलाधिकारी (DM) या स्थानीय शिक्षा अधिकारी विशेष परिस्थितियों (जैसे भारी बारिश या अन्य आपात स्थिति) में भी छुट्टी घोषित कर सकते हैं.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 22, 2025, 09:10 IST