Last Updated:October 06, 2025, 23:08 IST
West Bengal News: बंगाल में BJP सांसद खगेन मुर्मू पर हमले के बाद PM मोदी ने TMC पर निशाना साधा. बोले – “TMC ने मानवता खो दी, हिंसा में व्यस्त है, जबकि जनता बाढ़ से जूझ रही है.”

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे इलाकों में राहत कार्य के दौरान BJP सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले ने सियासत को गरमा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “TMC सरकार ने न केवल अपनी संवेदनशीलता खो दी है, बल्कि राज्य का कानून-व्यवस्था तंत्र भी पूरी तरह चरमरा गया है.”
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा “हमारे पार्टी साथियों, जिनमें एक सांसद और एक विधायक शामिल हैं, पर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करते समय हमला किया गया. यह घटना बेहद शर्मनाक है और बताती है कि TMC सरकार कितनी असंवेदनशील हो चुकी है.” उन्होंने आगे लिखा, “काश ममता दीदी की सरकार लोगों की मदद पर ध्यान देती, न कि हिंसा फैलाने वालों को संरक्षण देती.”
The manner in which our Party colleagues, including a sitting MP and MLA, were attacked in West Bengal for serving the people affected by floods and landslides is outright appalling. It highlights the insensitivity of the TMC as well as the absolutely pathetic law and order…
बाढ़ राहत के दौरान BJP नेताओं पर हमला
यह हमला जलपाईगुड़ी जिले के नागरकाटा में हुआ, जहां भारी बारिश और भूस्खलन के बाद BJP नेता राहत सामग्री वितरण के लिए पहुंचे थे. भीड़ ने अचानक उन पर हमला कर दिया. BJP सांसद खगेन मुर्मू के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए सिलिगुड़ी ले जाया गया. विधायक शंकर घोष ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें मुर्मू लहूलुहान दिख रहे थे. घोष ने दावा किया कि “हम पर लात-घूंसे से हमला किया गया और हमारी गाड़ी भी तोड़ दी गई.”
BJP ने लगाया TMC पर हमला कराने का आरोप
BJP ने इस घटना के पीछे TMC के गुंडों का हाथ बताया है. पार्टी के पश्चिम बंगाल सह-प्रभारी अमित मालवीय ने लिखा “जब ममता बनर्जी अपने ‘कार्निवल’ में नाच रही थीं, तब राज्य में लोग बाढ़ से जूझ रहे थे. जो लोग जनता की मदद कर रहे हैं, उन पर हमला हो रहा है.” उन्होंने कहा कि यह घटना साबित करती है कि TMC सरकार पूरी तरह ‘missing in action’ है.
राजनाथ सिंह ने ली स्थिति की जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन पर पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य से बात कर स्थिति की जानकारी ली और सांसद खगेन मुर्मू के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट लिया. उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और राहत कार्यों में लगे सभी लोगों की सहायता की जाए.
PM मोदी का संदेश- सेवा से पीछे न हटें
प्रधानमंत्री मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन घटनाओं से डरें नहीं और जनता की सेवा में लगे रहें. उन्होंने कहा, “मैं कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि वे राहत और बचाव कार्यों में लोगों की मदद जारी रखें. भारत के लोगों की सेवा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.”
CM ममता बनर्जी का आया जवाब
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी जांच या तथ्यात्मक रिपोर्ट का इंतजार किए, एक प्राकृतिक आपदा को भी राजनीतिक रंग दे दिया.” ममता ने आरोप लगाया कि जब पूरा प्रशासन और पुलिस राहत व बचाव कार्यों में जुटा था, उसी वक्त BJP नेता भारी सुरक्षा और गाड़ियों के काफिले के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे, बिना स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए. ममता ने सवाल उठाते हुए का “ऐसे में राज्य प्रशासन, पुलिस या TMC को दोषी कैसे ठहराया जा सकता है?”
It is unfortunate and deeply concerning that the Prime Minister of India has chosen to politicise a natural disaster without waiting for a proper investigation, especially while people in North Bengal are grappling with the aftermath of devastating floods and landslides.
When…
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बयान न केवल राजनीतिक रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि संवैधानिक मूल्यों का भी उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि “बिना किसी प्रमाण या जांच के TMC को दोषी ठहराना एक राजनीतिक निचले स्तर की हरकत है.” ममता ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि “जो प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा के 964 दिन बाद राज्य पहुंचे, उनका अचानक बंगाल के लिए चिंता जताना सहानुभूति से ज्यादा राजनीतिक अवसरवाद लगता है.” उन्होंने कहा, “यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि राहत और एकजुटता का है. बंगाल एक है नॉर्थ या साउथ नहीं. मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं कि वे सिर्फ अपनी पार्टी की नहीं, पूरे देश की बात सुनें और राजनीति नहीं, राष्ट्र निर्माण पर ध्यान दें.”
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 06, 2025, 23:04 IST