Last Updated:July 06, 2025, 22:47 IST

नई दिल्ली/ब्रासीलिया: ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन 2025 के संयुक्त घोषणापत्र में भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है. यह हमला 22 अप्रैल को हुआ था. इसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे. घोषणापत्र में कहा गया है, “हम किसी भी प्रकार के आतंकवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं और उन्हें आपराधिक व अनुचित मानते हैं — चाहे उनका उद्देश्य कुछ भी हो, वे कहीं भी, किसी भी समय और किसी के द्वारा भी किए गए हों.”
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…