Last Updated:July 06, 2025, 20:30 IST
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की कुर्सी पर खतरा साफ दिखाई दे रहा है. उनको राष्ट्रीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बना दिया गया है. इससे साफ है कि आने वाले वक्त में सिद्धारमैया को नई दिल्ली बुलाया जा सकता है....और पढ़ें

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की कुर्सी पर साफ खतरा दिखाई दे रहा है.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की कुर्सी पर खतरा साफ दिखाई दे रहा है.उनको राष्ट्रीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बना दिया गया है.आने वाले वक्त में सिद्धारमैया को नई दिल्ली बुलाया जा सकता है.नई दिल्ली. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को लेकर कांग्रेस में सस्पेंस बढ़ता ही जा रहा है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के सीएम सीद्धारमैया को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बना दिया है. इससे अब सिद्धारमैया की एक ऐसे जाल में फंसते दिख रहे हैं, जहां उनको न तो निकलने बन रहा है और न ही उसमें रहते उनको चैन है. इसके बारे में पूछे जाने पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ‘मैं आज हाईकमान से बात करूंगा. उन्होंने कर्नाटक में बैठक करने को कहा है. मैं बैठक करूंगा. मुझे नहीं पता कि मुझे अध्यक्ष क्यों बनाया गया. उन्होंने घोषणा कर दी है. अगर जिम्मेदारी दी गई तो क्या आप भाग जाएंगे?’ वहीं विपक्षी बीजेपी को इससे एक मौका मिल गया है. उसने कांग्रेस और सिद्धारमैया पर जमकर हमला बोला है.
कर्नाटक विधानसभा के एलओपी और भाजपा नेता आर. अशोक ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर कहा कि उनको AICC OBC सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. इसका मतलब है कि सिद्धारमैया का गेट पास पक्का है. वह अक्टूबर या नवंबर में 100 फीसदी दिल्ली जा रहे हैं. इसलिए, यहां सीएम बदल जाएगा. पिछले छह महीनों से जो मैं जानता था, वह अब साबित हो गया है.
जबकि भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने कहा कि सिद्धारमैया के 2.5 साल मुख्यमंत्री रहने और डीके शिवकुमार के 2.5 साल सीएम रहने का सौदा हुआ था. इसका सरकार, प्रशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की स्थिरता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है… कर्नाटक को अब 2.5 साल से नुकसान उठाना पड़ रहा है… कोई शासन और प्रशासन नहीं है क्योंकि हर कोई इस सौदे में अपनी स्थिति तलाशने की कोशिश कर रहा है. बेहतर होगा कि आलाकमान साफ करे कि क्या कोई सौदा हुआ है और अगर हुआ है तो वे उसका पालन करेंगे या नहीं.’
बसवराज बोम्मई ने कहा कि भाजपा दिवास्वप्न नहीं देख रही है. हर बार जब सिद्धारमैया 5 साल पूरे करने की बात करते हैं, तो इससे कांग्रेसियों और आम लोगों के मन में बहुत संदेह पैदा होता है. एक स्थिर सरकार और एक स्थिर मुख्यमंत्री हर दूसरे दिन यह नहीं कहेगा कि वे पांच साल पूरे करने जा रहे हैं…
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi