दिल्ली यूनिवर्सिटी में बदलाव की बयार, रेडियो जॉकिंग और सिख शहादत पर नए कोर्स

6 hours ago

Last Updated:July 06, 2025, 20:22 IST

Delhi University New Course: डीयू की 1023वीं अकादमिक परिषद बैठक कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई अहम शैक्षणिक निर्णय लिए गए. पूर्व प्रति कुलपति प्रो. पी.सी. जोशी को श्रद्धांजलि दी गई.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बदलाव की बयार, रेडियो जॉकिंग और सिख शहादत पर नए कोर्स

Delhi University New Courses: डीयू शुरू कर रहा है ये दो नए कोर्स

Delhi University New Course: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की 1023वीं अकादमिक परिषद बैठक कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें शैक्षणिक और प्रशासनिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक की शुरुआत पूर्व प्रति कुलपति प्रो. पी.सी. जोशी को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, जहां उनकी सेवाओं को स्मरण करते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गया. इस

शिक्षकों के लंबित भुगतान पर सख़्ती

बैठक में पेपर मूल्यांकन से संबंधित लंबित भुगतान का मुद्दा भी उठाया गया. इस पर कुलपति ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे लंबित बिल जल्द जमा करें और वित्त विभाग यह सुनिश्चित करे कि शिक्षकों को समय पर भुगतान मिले.

इतिहास में सिख योगदान पर केंद्रित नया कोर्स

डीयू के सभी कॉलेजों में “भारतीय इतिहास में सिख शहादत (1500–1765)” नाम से एक नया सामान्य वैकल्पिक कोर्स (GE) पढ़ाया जाएगा. यह पाठ्यक्रम सिख धर्म, मुगलकालीन संघर्षों और सिख गुरुओं की शहादत के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को समझने में मदद करेगा.

आठ नए कौशल विकास कोर्स को मंज़ूरी

कौशल संवर्धन पाठ्यक्रमों (SEC) के अंतर्गत आठ नए कोर्सों को स्वीकृति दी गई है. इनमें रेडियो जॉकिंग प्रमुख आकर्षण है, जिसमें आवाज़ के प्रशिक्षण से लेकर लाइव शो संचालन तक की जानकारी दी जाएगी. अन्य कोर्सों में वैक्यूम टेक्नोलॉजी, इको-प्रिंटिंग ऑन टेक्सटाइल, डिजिटल टूल्स फॉर इंटीरियर डिज़ाइनिंग आदि शामिल हैं.

चौथे वर्ष के लिए नई यूजी योजना

सत्र 2025-26 से स्नातक कार्यक्रमों के चौथे वर्ष में छात्रों को तीन विकल्प रिसर्च प्रोजेक्ट, एकेडमिक प्रोजेक्ट या एंटरप्रेन्योरशिप ट्रैक मिलेंगे. इन विकल्पों के लिए संचालन दिशा-निर्देश भी परिषद द्वारा अनुमोदित किए गए.

पुराने छात्रों को पढ़ाई पूरी करने का एक और मौका

2016-17 में नामांकित ऐसे छात्र जो तय समयसीमा में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर सके, उन्हें दो वर्ष का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ताकि वे अपनी शिक्षा पूरी कर सकें. यह निर्णय पाठ्यक्रम में हुए बदलाव और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बदलाव की बयार, रेडियो जॉकिंग और सिख शहादत पर नए कोर्स

Read Full Article at Source