CBSE ने 7 शहरों में खोले रीजनल ऑफिस, संभालेंगे कई जिलों की जिम्मेदारी

4 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 08:50 IST

CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश के 7 राज्यों में रीजनल ऑफिस खोलने की जानकारी दी है. कुछ में अगस्त से काम-काज शुरू हो गया तो कुछ में 1 सितंबर से शुरू होने की संभावना है.

CBSE ने 7 शहरों में खोले रीजनल ऑफिस, संभालेंगे कई जिलों की जिम्मेदारीCBSE Regional Office: सीबीएसई के रीजनल ऑफिस खुलने से कई जिलों के स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा

नई दिल्ली (CBSE News). सीबीएसई बोर्ड का मुख्य ऑफिस दिल्ली में है. इसके अलावा क्षेत्रीय काम-काज के लिए कई ऑफिस विभिन्न राज्यों में भी खोले गए हैं. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कई राज्यों के प्रमुख जिलों में सीबीएसई रीजनल ऑफिस खोले जाने की सूचना जारी की है. इनमें से कुछ ऑफिस में काम शुरू भी हो गया है, वहीं कुछ में सितंबर तक शुरू होने की संभावना है. राज्यों में सीबीएसई रीजनल ऑफिस खुल जाने से स्टूडेंट्स और स्कूलों के कई काम आसानी से पूरे हो जाएंगे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह फैसला स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और स्कूलों के हित में है. सीबीएसई ने 7 शहरों में नए रीजनल ऑफिस यानी क्षेत्रीय कार्यालय, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) और उप क्षेत्रीय कार्यालय शुरू करने का फैसला लिया है. इन्हें मिलाकर सीबीएसई के रीजनल ऑफिस की संख्या 23 हो जाएगी. सीबीएसई (CBSE) ने नए रीजनल ऑफिस की स्थापना के संबंध में 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

CBSE Regional Office: सीबीएसई के नए रीजनल ऑफिस कहां-कहां खुलेंगे?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने विभिन्न जिलों के 7 प्रमुख शहरों में नए रीजनल और सब-रीजनल ऑफिस स्थापित किए हैं. इनके खुल जाने से स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा. सीबीएसई के रीजनल ऑफिस रिजल्ट से लेकर एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स और रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का काम करते हैं. अब सीबीएसई के रीजनल ऑफिस का दायरा बढ़ा है तो स्टूडेंट्स और अभिभावक अपने स्कूल या घर की लोकेशन के पास के रीजनल ऑफिस में जाकर काम करवा पाएंगे.

CBSE Board: किस रीजनल ऑफिस में कब शुरू होगा काम?

गुरुग्राम और लखनऊ रीजनल ऑफिस 1 सितंबर 2025 से संचालित होंगे. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए रायपुर रीजनल ऑफिस 22 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है. रांची रीजनल ऑफिस झारखंड के सभी जिलों के लिए 22 अगस्त 2025 से कार्यरत है. त्रिपुरा के लिए अगरतला सब-रीजनल ऑफिस 15 सितंबर 2025 से शुरू होगा. अरुणाचल प्रदेश के लिए ईटानगर सब-रीजनल ऑफिस 22 अगस्त 2025 से कार्यरत हो चुका है. सिक्किम के लिए गंगटोक सब-रीजनल ऑफिस 22 अगस्त 2025 से कार्यरत हो गया है.

1 ऑफिस संभालेगा कई जिलों का काम 

गुरुग्राम ऑफिस हरियाणा के 12 जिलों की देखरेख करेगा.

लखनऊ ऑफिस उत्तर प्रदेश के 30 जिलों की जिम्मेदारी संभालेगा.

अब CBSE से संबद्ध सभी स्कूल अपने-अपने रीजनल/सब-रीजनल ऑफिस के अधीन होंगे.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 23, 2025, 08:50 IST

homecareer

CBSE ने 7 शहरों में खोले रीजनल ऑफिस, संभालेंगे कई जिलों की जिम्मेदारी

Read Full Article at Source