CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, यह गलती की तो 10वीं में हो जाएंगे फेल

1 hour ago

Last Updated:November 23, 2025, 09:30 IST

CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 2 सेशन में होंगी. सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2026 के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं. सभी स्टूडेंट्स के लिए इनका पालन करना अनिवार्य है.

CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, यह गलती की तो 10वीं में हो जाएंगे फेलCBSE Board Exam 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की गाइडलाइंस समझना जरूरी है

नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2026). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़े बदलाव की घोषणा की है. इस सुधार के तहत, बोर्ड परीक्षा अब साल में 2 बार आयोजित की जाएगी. यह फैसला परीक्षा का दबाव कम करने और उनके शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार के लिए एक्सट्रा अवसर प्रदान करने के लिए लिया गया है. यह निर्णय नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के हिसाब से है, जो रटकर सीखने के बजाय समझ पर आधारित मूल्यांकन पर जोर देती है.

यह बदलाव केवल परीक्षा की संख्या तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह मूल्यांकन की प्रक्रिया में पारदर्शिता और डिजिटलीकरण को भी बढ़ावा देगा. CBSE ने स्पष्ट किया है कि पहली बोर्ड परीक्षा सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य होगी, जबकि दूसरी परीक्षा मुख्य रूप से सुधार (Improvement) का अवसर होगी. सीबीएसई बोर्ड की फाइनल मार्कशीट में दोनों प्रयासों में से प्राप्त सर्वोच्च अंक दर्ज किए जाएंगे. इससे रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बनेगा. सभी स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की गाइडलाइंस पता होनी चाहिए.

सीबीएसई बोर्ड की दोनों परीक्षाएं देना अनिवार्य

सीबीएसई गाइडलाइंस के अनुसार, साल 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 बार आयोजित की जाएगी. सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना हर परीक्षार्थी के लिए अनिवार्य होगा. इस पहली परीक्षा में छात्रों को न्यूनतम 3 विषयों की परीक्षा देनी ही होगी. अगर कोई स्टूडेंट पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं होता है या इन न्यूनतम तीन विषयों को पास नहीं करता है तो उसे 10वीं कक्षा में फेल माना जाएगा. इसलिए इस परीक्षा में शामिल जरूर हों.

सुधार और विषय की सीमा है दूसरी परीक्षा

सीबीएसई की दूसरी बोर्ड परीक्षा को सुधार परीक्षा (Improvement Exam) के तौर पर देखा जा रहा है. इसमें परीक्षार्थी अधिकतम तीन विषयों की परीक्षा ही दे सकेंगे. इस प्रावधान का लक्ष्य छात्रों को केवल उन्हीं विषयों पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर देना है, जिनमें वे अपने मार्क्स सुधारना चाहते हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं की सुधार परीक्षा स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन मौका है. सीबीएसई बोर्ड की फाइनल मार्कशीट में दोनों परीक्षाओं में से सर्वोच्च अंकों को ही गिना जाएगा.

डिजिटल मूल्यांकन और शुल्क में वृद्धि

परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सीबीएसई डिजिटल मूल्यांकन की तैयारी कर रहा है. इसके तहत, उत्तर पुस्तिकाओं के हर पन्ने पर बार कोड होगा, जिससे परीक्षार्थियों की सटीक पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी. इस डिजिटल मूल्यांकन का पायलट प्रोजेक्ट भी हो चुका है. अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा और दो बार मूल्यांकन होगा, इसलिए सीबीएसई उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का शुल्क बढ़ा सकता है. हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी.

अटेंडेंस पर रखें फोकस

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने वेबिनार में स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. सीबीएसई ने स्कूलों से अपील की है कि वे इन नए नियमों और परीक्षा संरचना के बारे में छात्रों और अभिभावकों को गाइड करें. इससे कम अटेंडेंस होने पर स्टूडेंट्स को परीक्षा देने से रोका जा सकता है. स्कूलों की जिम्मेदारी होगी कि वे स्टूडेंट्स की मेंटल स्टेट को देखते हुए उनकी मदद करें और उन्हें इन बदलावों को प्रभावी ढंग से अपनाने में सहयोग दें.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

November 23, 2025, 09:30 IST

homecareer

CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, यह गलती की तो 10वीं में हो जाएंगे फेल

Read Full Article at Source