CISF: तबादलों के लिए खास होंगी ये 4 तारीखें, जानिए कब आ रही है पहली लिस्‍ट

15 hours ago

CISF New Transfer Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के गैर राजपत्रित अधिकारियों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी का ऐलान हो चुका है. नई पॉलिसी के तहत, सीआईएसएफ मुख्‍यालय ने चार तारीखें तय की हैं, अब इन्‍हीं चार तारीखों में कॉन्‍स्‍टेबल से लेकर इंस्‍पेक्‍टर रैंक तक के ऑफिसर्स के तबादले तय किए जाएंगे.

इन चार तारीखों में पहली तारीख सेवानिवृत्‍त होने वाले बल सदस्‍यों से जुड़ी हुई है. वहीं दूसरी और तीसरी तारीख महिलाओं और दंपतियों के ट्रांसफर को लेकर है. वहीं चौथी तारीख बाकी बचे बल सदस्‍यों के लिए है. नई पॉलिसी में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि जवानों के ट्रांसफर सिर्फ दिसंबर से फरवरी के बीच ही सिर्फ एक बार ही किए जाएं.

31 दिसंबर को आने वाली है ट्रांसफर की पहली लिस्‍ट
सीआईएसएफ के महानिरीक्षक केसी समांतारे ने बताया कि नई पॉलिसी में ट्रांसफर के लिए जो तारीखें तय की गई हैं, उसमें पहली- 31 दिसंबर, दूसरी- 15 जनवरी, तीसरी- 31 जनवरी और चौथी 15 फरवरी है. 31 दिसंबर में जवानों से लेकर इंस्‍पेक्‍टर तक, उन बल सदस्‍यों की ट्रांसफर लिस्‍ट जारी की जाएगी, जो अगले दो वर्षों में रिटायर होने वाले हैं.

फिलहाल, 3000 से अधिक ऐसे बल सदस्‍य हैं, जो अगले दो वर्षों में रिटायर होने वाले हैं और उन्‍होंने अपने घर के करीब पोस्टिंग के लिए मुख्‍यालय से अनुरोध किया है. सीआईएसएफ के इन सभी बल सदस्‍यों में नई पॉलिसी के तहत तीन-तीन लोकेशन बताए हैं, जहां वह पोस्टिंग चाहते हैं. इन बल सदस्‍यों के ट्रांसफर की लिस्‍ट 31 दिसंबर 2024 को जारी होने वाली है.

15 जनवरी सीआईएसएफ महिला कर्मियों के लिए होगा खास
महानिरीक्षक केसी समांतारे ने बताया कि दूसरी तारीख यानी 15 जनवरी को सीआईएसएफ में तैनात महिला बल सदस्‍यों की ट्रांसफर लिस्‍ट जारी की जाएगी. कॉन्‍स्‍टेबल से इंस्‍पेक्‍टर रैंक के बीच की ऐसी महिला बल सदस्‍य, जिन्‍होंने अपनी सर्विस के छह साल नॉन च्‍वाइस पोस्टिंग के तौर पर पूरे कर लिए हैं, वह सभी अपनी चॉइस पोस्टिंग के लिए आवेदन कर सकती हैं.

उन्‍होंने बताया कि ट्रांसफर की तीसरी लिस्‍ट 31 जनवरी को जारी होगी. 31 तारीख को ऐसे कपल्‍स की ट्रांसफर लिस्‍ट जारी की जाएगी, जिसमें पति-पत्‍नी की पोस्टिंग अलग-अलग शहरों में है और उन्‍होंने एक ही शहर में ट्रांसफर की रिक्‍वेस्‍ट की है. नई पॉलिसी में जिन महिला बल सदस्‍यों के पति निजी या दूसरी आर्गनाइजेशन में कार्यरत है, वह भी आवेदन कर सकती हैं.

15 फरवीर को आएगी ट्रांसफर की आखिरी लिस्‍ट
महानिरीक्षक केसी समांतारे ने बताया कि चौथी और आखिरी लिस्‍ट 15 फरवरी को जारी की जाएगी. यह लिस्‍ट बाकी बचे बल सदस्‍यों के लिए होगी. उन्‍होंने यह स्‍पष्‍ट किया कि भले ही बल सदस्‍यों की ट्रांसफर लिस्‍ट 31 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच जारी हो, लेकिन उन्‍हें यह मौका मिलेगा कि वह अपनी नई लोकेशन पर 31 मार्च के बाद ज्‍वाइन कर सकें. यह रियायत जवानों के बच्‍चों के शैक्षणिक सत्र को देखते हुए दी गई है.

यहां आपको बता दें कि नई ट्रांसफर पॉलिसी का फायदा सीआईएसएफ के करीब 1.94 लाख जवानों और गैर राजपत्रित अधिकारियों को मिलेगा. साथ ही, 5808 ऐसे दंपतियों को खासतौर पर फायदा मिलेगा, जिसमें पति-पत्‍नी अभी तक अलग अलग लोकेशन पर तैनात थे. इसके अलावा, अब हर साल इन्‍हीं चार तारीखों में जवानों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए जाएंगे.

Tags: CISF

FIRST PUBLISHED :

December 26, 2024, 13:07 IST

Read Full Article at Source