मनमोहन सिंह की दुर्लभ तस्वीरों के जरिये समझें उनके जीवन के 7 अहम पड़ाव

21 hours ago

Former Prime Minister Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उनकी तबीयत काफी खराब थी. वे 92 के थे. उन्हें गुरुवार 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था. भारत के विकास और राजनीति में उनका अहम योगदान था. आइए, पूर्व प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक जीवन को उनकी 7 दुर्लभ तस्वीरों के जरिये समझें.

News18 हिंदीLast Updated :December 26, 2024, 23:10 ISTEditor pictureWritten by
  Abhishek Nagar

01

news18 hindi

नई दिल्ली: डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं. उन्हें देश में आर्थिक सुधारों के वास्तुकार के रूप में पहचाना गया. उन्होंने गुरुवार 26 दिसंबर को अंतिम सांस ली. उन्हें तबीयत खराब होने के बाद एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था.

02

news18 hindi

मनमोहन सिंह ने 22 मई 2004 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने दो बार प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी थीं. वे यूपीए सरकार के तीसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री थे.

03

news18 hindi

मनमोहन सिंह ने 1991-96 के दौरान पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में देश के वित्त मंत्री के रूप में काम किया और बड़े सुधार लाए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में अच्छे बदलाव हुए.

04

news18 hindi

मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिमी पंजाब (अब पाकिस्तान में) के गाह गांव में हुआ था. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की थी. उन्होंने बाद में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी.

05

news18 hindi

मनमोहन सिंह का सरकारी सेवा में एक लंबा और शानदार करियर था. उन्होंने इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान 1971 में फॉरेन ट्रेड मिनिस्ट्री में आर्थिक सलाहकार के रूप में सेवाएं दी थीं. उन्हें 1972 में वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था. वे इस पद पर 1976 तक रहे थे.

06

news18 hindi

मनमोहन सिंह 1976 और 1980 के बीच कई अहम पदों में रहे. वे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निदेशक और इंडस्ट्रियल डेवल्पमेंट बैंक के निदेशक पद पर भी रहे थे.

07

news18 hindi

मनमोहन सिंह वित्त मंत्रालय में 'डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर' के सचिव भी थे. वे एटॉमिक एनर्जी कमीशन के साथ-साथ स्पेस कमीशन के सदस्य थे.

Read Full Article at Source