सुरंग में 14KM अंदर फंसे मजदूर, आ रही खौफनाक आवाजें, लीक हो रहा पानी और मलबा

12 hours ago

Last Updated:February 22, 2025, 23:26 IST

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के एसएलबीसी सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. हालांकि, अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है. पूरे हालात पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. पीएम म...और पढ़ें

सुरंग में 14KM अंदर फंसे मजदूर, आ रही खौफनाक आवाजें, लीक हो रहा पानी और मलबा

Telangana Tunnel: मजदूरों को बचाने के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीम सुरंग के पास पहुंच गई है. (पीटीआई)

हाइलाइट्स

तेलंगाना के एक सुरंग में 8 मजदूर फंस गए हैं.बचाव अभियान में सेना और एनडीआरएफ शामिल.पीएम मोदी ने तेलंगाना सीएम से फोन पर बात की.

हैदराबाद. तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार सुबह एक सुरंग ढह गई. जिस वक्त सुरंग का हिस्सा ढहा, उस समय कई मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे. सुरंग में आठ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इस सुरंग का निर्माण कुछ दिन पहले ही फिर से शुरू हुआ था. घटनास्थल पर फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी पानी के रिसाव की मरम्मत के लिए गए अंदर थे.

श्रीशैलम सुरंग नहर (एसएलबीसी) प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन खंड के अंदर फंसे आठ लोगों को निकालने के लिए शनिवार को बचाव अभियान तेज कर दिया गया और अधिकारियों ने सुरंग में प्रवेश करने वाले दलों का मार्गदर्शन करने के लिए ड्रोन तैनात किए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरंग में 13 किलोमीटर तक रास्ता साफ है क्योंकि 14 किलोमीटर अंदर निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढहा है. हालांकि, बचाव दल को भी सुरंग के पूरे हालात की सही जानकारी नहीं है.

सूत्रों ने पीटीआई, “घटनास्थल पर ढेर सारा मलबा जमा हो गया है, इसलिए बचाव दल आगे बढ़ने और किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. बचाव अभियान रात में भी जारी रहेगा.” उन्होंने बताया कि सुरंग में फंसे लोगों को ताजा हवा पहुंचाई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि बचाव दल सुरंग के भीतर जाने से हिचकिचा रहे हैं क्योंकि अंदर से अभी भी तेज आवाज आ रही है.

पीएम मोदी ने तेलंगाना के सीएम से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राज्य के एसएलबीसी सुरंग में फंसे कर्मियों के बचाव अभियान पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम रेड्डी को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार इस बचाव कार्य में हर संभव मदद और सहायता प्रदान करेगी.

22 फरवरी की शाम को दुर्घटना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार पिछले साल उत्तराखंड (सिलक्यारा सुरंग हादसे) के बचाव अभियान में शामिल रहे विशेषज्ञों से सहायता मांग रही है तथा भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) से भी मदद का अनुरोध किया है. सेना और एनडीआरएफ के दल सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं.

Location :

Nagarkurnool,Mahbubnagar,Telangana

First Published :

February 22, 2025, 23:26 IST

homenation

सुरंग में 14KM अंदर फंसे मजदूर, आ रही खौफनाक आवाजें, लीक हो रहा पानी और मलबा

Read Full Article at Source