अगर राज ठाकरे… उद्धव हाथ मिला पाते, उससे पहले ही संजय राउत ने रख दी शर्त

5 hours ago

Live now

Last Updated:April 19, 2025, 15:42 IST

Uddhav-Raj Thackeray Live News: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल हुई है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, दोनों ने एक-दूसरे के साथ आने की बात कही है. महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर लेटेस्ट अपडेट्स देखिए.

अगर राज ठाकरे… उद्धव हाथ मिला पाते, उससे पहले ही संजय राउत ने रख दी शर्त

Maharashtra Politics: साथ आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे.

Maharashtra Politics LIVE News: क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आएंगे? महाराष्ट्र में हर किसी के मन में आज यही सवाल है. ठाकरे खानदान के इन दो क्षत्रपों ने शनिवार को अपने बयानों से खलबली मचा दी. राज और उद्धव, दोनों ने अलग-अलग मंच से कहा कि वे महाराष्ट्र और मराठी लोगों के हित में निजी मतभेद को किनारे रखने को तैयार हैं. फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर के साथ पॉडकास्ट में राज ठाकरे ने कहा कि वह महाराष्ट्र के बड़े हित के लिए छोटे-मोटे विवादों को अलग रख सकते हैं. राज ने कहा कि वे अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के साथ काम कर सकते हैं, बशर्ते वह इसके लिए तैयार हों.

वहीं, उद्धव ने भारतीय कामगार सेना की 57वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘…मैं (राज ठाकरे के साथ) साथ आने के लिए तैयार हूं. मैं छोटी-मोटी घटनाओं को अलग रखते हुए महाराष्ट्र के हित में आगे आने के लिए तैयार हूं. मैंने सभी झगड़ों को खत्म कर दिया है. महाराष्ट्र का हित मेरी प्राथमिकता है.’ हालांकि, उद्धव के खास संजय राउत ने दोनों भाइयों के साथ आने की एक शर्त रख दी. राउत ने कहा कि अगर राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे बीजेपी से रिश्ता तोड़ दें तो हम जरूर उनसे बात करेंगे. ठाकरे फैमिली की पॉलिटिक्स और महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें News18हिंदी के साथ.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 19, 2025, 15:40 IST

homemaharashtra

अगर राज ठाकरे… उद्धव हाथ मिला पाते, उससे पहले ही संजय राउत ने रख दी शर्त

Read Full Article at Source