41 की उम्र में फेमस हीरोइन ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, 70 साल के कमल हासन संग...

4 hours ago

Last Updated:April 19, 2025, 17:55 IST

जब बात खूबसूरती, टैलेंट और स्टार पावर की आती है, तो त्रिशा कृष्णन एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अब इसी बीच उन्हें लेकर एक बार उनकी शादी की खबर जंगल में आग की तरह इंटरनेट पर फैल गई है.

41 की उम्र में फेमस हीरोइन ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, 70 साल के कमल हासन संग...

हाइलाइट्स

साउथ सिनेमा की मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं तृषा41 साल की उम्र में भी एंजॉय कर रहीं सिंगल स्टेटसथलापति विजय संग रही अफेयर की चर्चा

नई दिल्लीः साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. फैंस हमेशा ही उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहे हैं. लिंक-अप अफवाहों से लेकर शादी की अटकलों तक, उनके फैंस हमेशा उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में किसी भी संकेत की तलाश में रहते हैं. हाल ही में त्रिशा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अब रिलेशनशिप स्टेटस पर उनकी प्रतिक्रिया इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

ठग लाइफ प्रेस मीट में 41 साल की त्रिशा कृष्णन ने शादी के बारे में अपनी राय जाहिर की. अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ के प्रचार के लिए आयोजित एक प्रेस इवेंट में त्रिशा से एक बार फिर उनकी शादी के बारे में एक जाना-पहचाना सवाल पूछा गया, ‘आप कब शादी कर रही हैं?’ बिना किसी हिचकिचाहट के त्रिशा ने जवाब दिया, ‘मैं शादी में विश्वास नहीं करती. अगर शादी होती है तो कोई बात नहीं, अगर नहीं होती है तो भी कोई बात नहीं.’ लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कमल हासन की प्रतिक्रिया से हुई. उनके जवाब के बाद उन्हें गहरी सोच में डूबा देखकर होस्ट खुद को उनकी राय पूछने से नहीं रोक पाए. कमल ने अपनी खास तीक्ष्ण बुद्धि के साथ जवाब दिया, ‘मैं बस यही सोच रहा था कि वो वोट देगी या नहीं.’ कमल के इस चुटीले लेकिन चतुराई भरे जवाब पर कमरे में हंसी की लहर दौड़ गई, खास तौर पर कमल के एक राजनेता के तौर पर खुद के सफर को देखते हुए.

शादी के संकेत, वायरल रिंग और ठग लाइफ वाइब्स
जानकारी के लिए आपको बता दें कि त्रिशा ने पहले ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी, जब उन्होंने 29 मार्च को एक खूबसूरत हरे रंग की साड़ी पहने और एक स्टेटमेंट रिंग दिखाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसका कैप्शन था, ‘प्यार हमेशा जीतता है.’ उस पोस्ट को देखते हुए फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि अभिनेत्री शायद सगाई का संकेत दे रही हैं. और बेशक, उनके गिली को-स्टार थलपति विजय के साथ उनके कथित रोमांस के बारे में कानाफूसी ने आग में घी डालने का काम किया. गौरतलब है कि थलापति विजय और तृषा कृष्णन के बीच अफेयर की अफवाहें रही हैं, खासकर 2005 में उनकी फिल्म ‘घिल्ली’ के बाद. हालांकि, दोनों ने इन अफवाहों को खारिज किया है और कहा है कि वे सिर्फ दोस्त हैं. लेकिन अपने हालिया बयान के साथ, त्रिशा ने फिलहाल के लिए इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया.

कमल हासन की तारीफ के बांधे पुल
ठग लाइफ पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, त्रिशा ने मणिरत्नम और कमल हासन दोनों के लिए अपनी प्रशंसा भी साझा की, उन्होंने कहा, ‘उनमें एक आभा है, लेकिन वे उस बुलबुले को फोड़ना सुनिश्चित करते हैं. मैंने उनमें से हर एक के साथ तीन फिल्में की हैं और एक ऐसी कंफर्टेबल हूं जो सभी के साथ नहीं होती. उन्होंने कमल हासन के समर्पण की भी प्रशंसा की. अभिनेत्री ने कहा, ‘वो हर फिल्म को अपनी पहली फिल्म की तरह मानते हैं. यहां तक कि सबसे छोटे शॉट के लिए भी, वो अपना 100% देते हैं.’ अभिनेत्री की ठग ऑफ लाइफ 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली ह

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 19, 2025, 17:55 IST

homeentertainment

41 की उम्र में फेमस हीरोइन ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, 70 साल के कमल हासन संग...

Read Full Article at Source