Last Updated:May 10, 2025, 01:34 IST
Pakistan drone attack- Indian Air Defence Guns: पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को भारत ने पूरी तरह तरह से नाकाम किया है. एस 400 की सराहनीय भूमिका के साथ ही इसमें अहम रोल भारत की एयर डिफेंस गन्स ने भी निभाया है. इससे ...और पढ़ें

पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने वाले भारत के एयर डिफ़ेंस सिस्टम..
हाइलाइट्स
भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन अटैक को नाकाम किया.L-70, ZU-23 और शिल्का ने अहम भूमिका निभाई.L-70 की रेंज 4 किमी और शिल्का की 7 किमी है.भारत के आसमान में जो हुआ… उसकी रिपोर्ट पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर को भी मिली और शहबाज़ शरीफ़ को भी.. पाकिस्तान को जब पता चला कि भारत के कौन से हथियारों ने उसके हमलों खासकर ड्रोन हमलों को नाकाम किया तो लाहौर की गलियों से लेकर इस्लामाबाद में नेशनल असेंबली तक शहबाज शरीफ और असीम मुनीर की बहुत बेइज्जती हुई है. पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को पूरी तरह नाकाम करने वाले वो हथियार हैं… जिन्हें POINT AIR DEFENCE SYSTEM कहते हैं… ये S-400 जैसा भारी भरकम नाम नहीं.. बल्कि वो एयर डिफेंस गन हैं जो 1950 के दशक में बनाई गई थीं.
बोफ़ोर्स की बनाई गई L-70 एयर डिफ़ेंस गन.. विमान पर 40 मिलिमीटर का प्रोजेक्टाइल दाग़ने वाली ये गन पाकिस्तान की ड्रोन किलर बन गई हैं. L-70 की रेंज 4 किलोमीटर है और ये कम ऊंचाई पर उड़ने वाले आसमानी टारगेट्स को खत्म करने का काम करती है. भारत की कंपनी BEL ने इन्हें नए सिस्टम के साथ आधुनिक बनाया और अब इसमें नया फ़ायर कंट्रोल सिस्टम, थर्मल इमेजर यानी रात में टारगेट को देखने की ख़ूबी दी है.. ये एक मिनट में 240 राउंड गोले दाग़ सकती है.
साफ़ है कि 1999 में बोफ़ोर्स की तोप ने कारगिल की चोटियों पर पाकिस्तानी सैनिकों को मिट्टी में मिला दिया और दूसरी बोफोर्स की एयर डिफेंस गन ने 2025 में पाकिस्तान के हमले को धो डाला. इन दोनों तस्वीरों में पाकिस्तान की करारी हार नज़र आ रही है. जम्मू पर हुए हमले और फिर उसे रोकने वाली कार्रवाई ने पाकिस्तान की बुरी बेइज्जती कर दी है.
पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने वाले दो और एयर डिफ़ेंस सिस्टम हैं.. जिन्होंने जम्मू और आसपास हुए ड्रोन अटैक को पहले मौके पर फ़ेल कर दिया… जिनके निशाने के आगे पाकिस्तानी चाल कामयाब नहीं हो पाई.
जम्मू समेत तमाम अहम लोकेशन को बचाने के लिये दो और एयर डिफ़ेंस सिस्टम हैं… एक है ZU-23 एयर डिफ़ेंस गन और दूसरा सिस्टम है शिल्का. ZU-23 एयर डिफ़ेंस गन भी L-70 की तरह 1950 के दशक में तैयार हुई थी और आज भी बहुत से देश इसे ऑपरेट करते हैं, जबकि शिल्का एयर डिफ़ेंस सिस्टम टैंकनुमा बख़्तरबंद गाड़ी पर लगा होता है. ये 1960 के दशक में तैयार किया गया था. दोनों को ही आधुनिक बनाया गया है. ZU-23 की रेंज ढाई किलोमीटर तक है… जबकि शिल्का की रेंज 7 किलोमीटर तक है.
Sandeep KumarSenior Assistant Editor
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou...और पढ़ें
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi