'PAK जंग चाहता है तो जंग सही, सबको पता टिकेगा कौन', थरूर ने बजाया आसिफ का बाजा

8 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 22:36 IST

India Pakistan War News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि 'इस्लामाबाद के पास अब भारत से फुल ब्लोन वॉर के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.' पूर्व विदेश राज्य मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऐ...और पढ़ें

'PAK जंग चाहता है तो जंग सही, सबको पता टिकेगा कौन', थरूर ने बजाया आसिफ का बाजा

जंग की गीदड़ भभकियां दे रहे पाकिस्तान को शशि थरूर का जवाब. (File Pics)

हाइलाइट्स

पाक रक्षा मंत्री ने भारत को दी जंग की धमकी.शशि थरूर ने कहा, पाकिस्तान लंबी जंग में नहीं टिकेगा.भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सीमित कार्रवाई की.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर जंग की गीदड़ भभकी दी है. एक इंटरव्यू में आसिफ ने भारत के खिलाफ ‘फुल ब्लोन वॉर’ (पूरी जंग) की धमकी दी. पाकिस्तानी नेताओं की इन धमकियों का कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने माकूल जवाब दिया है. थरूर ने कहा कि अब जंग की सीढ़ी पर पहला कदम भारत नहीं, पाकिस्तान ने रखा है. द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में, शशि थरूर ने जोर देकर कहा कि ‘कोई भी गंभीर जानकार ये नहीं मानता कि पाकिस्तान भारत के साथ लंबी और बड़ी जंग में टिक पाएगा.’

‘जंग हमारे दरवाजे पर है’, ख्वाजा आसिफ की धमकी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को कहा कि ‘इस्लामाबाद के पास अब भारत से फुल ब्लोन वॉर के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ‘उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा.’ एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या जंग हमारे दरवाजे पर है?’ तो आसिफ ने कहा, ‘बिलकुल, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए.’

‘भारत ने जिम्मेदारी दिखाई, पाकिस्तान बचकानी हरकतें कर रहा’

थरूर ने कहा कि भारत ने जो जवाब दिया है, वह आतंकवाद के खिलाफ एक सीमित और सावधानीपूर्वक कार्रवाई थी, न कि किसी युद्ध की शुरुआत. भारत ने पाकिस्तानी जमीन पर मौजूद सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, वो भी रात के वक्त, जब आम नागरिकों की जान को खतरा न हो. भारत ने जानबूझकर पाकिस्तानी मिलिट्री और सरकारी संस्थानों पर हमला नहीं किया. लेकिन पाकिस्तान ने इस चेतावनी को समझने के बजाय, भारी गोलाबारी की जिससे जम्मू के पुंछ में कई नागरिक मारे गए और घायल हुए. इसके बाद ड्रोन और मिसाइल हमले करना एक हद से ज्यादा गैर-जिम्मेदाराना कदम था.

पाकिस्तानी फौज देख रही हसीन ख्वाब

थरूर ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है. जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. वहां की फौज खुद अपनी साख बचाने के लिए ये सब कर रही है. इमरान खान को जेल में डालने के बाद और जिस तरह से मौजूदा सरकार ने पाकिस्तान की साख गिराई है, फौज को लग रहा है कि भारत से जंग करके वो फिर से ‘हीरो’ बन सकती है. थरूर ने साफ किया कि भारत न तो जंग चाहता है, न ही किसी उलझाव में फंसना चाहता है. लेकिन अगर पाकिस्तान उकसाता रहेगा, तो भारत हर मोर्चे पर तैयार है और जवाब देने में एक पल की भी देर नहीं करेगा.

भारत के समर्थन में खड़ी दुनिया

थरूर ने बताया कि भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि हम जंग नहीं चाहते, हम सिर्फ ये चाहते हैं कि हमारे नागरिकों पर हमला न हो और आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों को उनकी भाषा में जवाब दिया जाए. रूस, फ्रांस और कई देशों ने भारत की स्थिति को समझा है और उसके समर्थन में बयान भी दिए हैं. चीन जो आमतौर पर पाकिस्तान के साथ खड़ा होता है, उसने भी इस बार एक संतुलित बयान दिया है कि हम दोनों पड़ोसियों में शांति चाहते हैं. इससे साफ है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को वह समर्थन नहीं मिल रहा जिसकी वह उम्मीद कर रहा था.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'PAK जंग चाहता है तो जंग सही, सबको पता टिकेगा कौन', थरूर ने बजाया आसिफ का बाजा

Read Full Article at Source