Last Updated:April 19, 2025, 19:34 IST
SBI PO Main Admit Card 2025 Released: एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक sbi.co.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं.

SBI PO Mains Admit Card 2025 Released: एडमिट कार्ड जारी हो गया है.
SBI PO Main Admit Card 2025 Released: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही, बैंक ने एक सूचना पुस्तिका भी जारी की है, जिसमें परीक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश शामिल हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/sbiponov24 के जरिए भी SBI PO मेंस का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं.
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा विवरण जांचें: रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और स्थान ध्यान से नोट करें. निर्धारित समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, देर से आने वाले को प्रवेश नहीं मिलेगा.
डॉक्यूमेंट्स साथ लाना है जरूरी
एडमिट कार्ड पर हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं.
एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र और उसकी फोटोकॉपी साथ लाएं.
प्रीलिम्स कॉल लेटर की कॉपी भी लाना अनिवार्य है, जिस पर परीक्षा अधिकारियों की मुहर हो.
हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान
एडमिट कार्ड पर निरीक्षक की उपस्थिति में हस्ताक्षर करें.
बाएं हाथ के अंगूठे का निशान देने के लिए नीली स्याही का स्टैम्प पैड साथ लाएं.
बड़े अक्षरों में किए गए हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे.
प्रवेश सामग्री और निषेध वस्तुएं
पेंसिल, बॉल पेन, इरेज़र और स्टैम्प पैड साथ लाना होगा.
कैलकुलेटर, मोबाइल, किताबें, स्मार्ट वॉच, नोटबुक आदि परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित हैं.
रफ वर्क
दिए गए शीट पर ही रफ वर्क करें और सभी रफ शीट पर नाम, रोल नंबर व परीक्षा तिथि लिखना अनिवार्य है.
परीक्षा समाप्ति पर रफ शीट निरीक्षक को सौंपें.
नेगेटिव मार्किंग
प्रत्येक गलत उत्तर पर निर्धारित अंक का 1/4 हिस्सा काटा जाएगा.
यदि कोई प्रश्न अनुत्तरित छोड़ा जाता है, तो कोई कटौती नहीं होगी.
अनुशासन
परीक्षा केंद्र पर सभी नियमों और अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. उल्लंघन की स्थिति में अयोग्य घोषित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें…
Income Tax डिपार्टमेंट में नौकरी पाने का मौका, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, 112000 मिलेगी सैलरी
Army अफसर बनने की राह होगी आसान, अगर आपके बच्चे ने यहां से कर ली पढ़ाई! ऐसे लें एडमिशन
First Published :
April 19, 2025, 19:34 IST