युवती ने खुशी-खुशी प्रेमी को भेजी दू्ल्हे की फोटो, फिर जो हुआ, उस पर नहीं...

6 hours ago

Last Updated:April 19, 2025, 14:51 IST

हरियाणा के फरीदाबाद में शादी से 2 दिन पहले ही होने वाली पत्नी ने प्रेमी से अपने मंगेतर के हाथ पैर तुड़वा दिए. अब युवक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है. 19 अप्रैल को दोनों की शादी होने वाली थी. 

युवती ने खुशी-खुशी प्रेमी को भेजी दू्ल्हे की फोटो, फिर जो हुआ, उस पर नहीं...

हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

फरीदाबाद. कहां एक युवक साते फेरे लेने के सपने देख रहा था और अब अस्पताल में कोमा में है. शादी से दो दिन पहले उस पर उसकी मंगेतर के प्रेमी ने जानलेवा हमला कर दिया और अब वह कोमा में है. हरियाणा के फरीदाबाद में में यह चौंकाना वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि युवती ने अपने होने वाले पति का हाथ-पैर तुड़वा दिए. युवती ने शादी से दो दिन पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और अब युवती का मंगेतर अस्पताल में गंभीर हालात में भर्ती है. 19 अप्रैल को युवती और घायल युवक की शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने होने वाले पति पर हमला करवा दिया.

परिजनों के अनुसार, युवक की 15 अप्रैल को सगाई हुई थी और आज 19 अप्रैल को शादी होनी थी. लेकिन शादी से 2 दिन पहले, लड़की ने अपने प्रेमी को होने वाले पति की फोटो और पता भेज दिया. प्रेमी ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर फरीदाबाद के आईएमटी इलाके में युवक पर हमला कर दिया, जिसमें युवक को गंभीर चोटें आईं. आसपास के लोगों की मदद से युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 2 नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घायल युवक गौरव जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. परिजनों का आरोप है कि गौरव की होने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची थी.

परिजनों के अनुसार, प्रिया (काल्पनिक नाम) ने अपने प्रेमी सौरव नागर को मंगेतर गौरव की फोटो और पता भेज दिया और अपनी होने वाली शादी के बारे में बता दिया. इस बात से गुस्साए सौरव ने अपने साथी सोनू और 3 अन्य के साथ मिलकर आईएमटी इलाके में गौरव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में गौरव को हाथ-पैरों में कई जगह फ्रैक्चर आए हैं और वह कोमा की स्थिति में अस्पताल में भर्ती है. आरोपी  तिगांव गांव का रहने वाला है.

एक महीना पहले मिली थी धमकी

परिजनों के अनुसार, आरोपी सौरव ने लगभग 1 महीने पहले भी गौरव को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन गांव और इलाके के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया था. अब जब 15 अप्रैल को गौरव और प्रिया की सगाई हो चुकी थी और आज 19 अप्रैल को शादी होनी थी, तो प्रिया ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.

पता और फोटो भेजने के आरोप लगाए हैं

घायल युवक के भाई जोगिंद्र ने बताया कि घायल गौरव ने उन्हें बेहोश होने से पहले आरोपियों सौरव नागर, सोनू और अन्य 3 अज्ञात युवक और प्रिया द्वारा दी गई तस्वीर और पते के बारे में बताया था. घायल के चाचा सुनील ने बताया कि आरोपियों ने गौरव के गले से सोने की चेन और अंगूठी भी छीन ली. थाना प्रभारी उमेश ने बताया कि पुलिस को इस मामले की लिखित शिकायत दे दी है. थाना सादर बल्लभग के प्रभारी उमेश ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि युवक अभी होश में नहीं है और इसलिए उसके बयान नहीं हो पाए हैं.

Location :

Faridabad,Faridabad,Haryana

First Published :

April 19, 2025, 14:41 IST

homeharyana

युवती ने खुशी-खुशी प्रेमी को भेजी दू्ल्हे की फोटो, फिर जो हुआ, उस पर नहीं...

Read Full Article at Source