फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में साथ काम करने वाले अभिनेताओं के बीच प्यार और बड़ों की मौजूदगी में शादी का चलन हमेशा से रहा है. जिन लोगों ने साथ काम किया था उनमें से कई असल जिंदगी में भी पति- पत्नी बन चुके हैं, जिनमें धर्मेंद्र- हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, सैफ करीना और अभिषेक ऐश्वर्या, रणवीर और दीपिका जैसे न जाने कितने ही उदाहरण हैं. और ये सभी खुशी-खुशी वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे हैं. लेकिन किसी फिल्म के हीरो- हीरोइन के बीच प्रेम पनपना आम बात है लेकिन यहां हम जिस स्टार कपल के बारे में बात कर रहे हैं उनकी कहानी इन सभी से एक दम अलग हैं. क्योंकि वो दोनों पर्दे पर मां और बेटे की भूमिका में थे लेकिन असल जिंदगी में वे हसबैंड- वाइफ हैं.
News18IndiaLast Updated :April 19, 2025, 16:16 ISTMohani Giri
01

जी हां, सही पढ़ा आपने! ये सुनने में भले ही आपको अजीब लगे लेकिन ये बिल्कुल सच है. एक टीवी सीरियल की हीरोइन ने अपने से 8 साल छोटे एक्टर से शादी कर सबको चौंका दिया था और दोनों को काफी ट्रोल का शिकार भी होना पड़ा था.
02

दरअसल, यहां हम जानी- मानी टीवी अभिनेत्री कीश्वर मर्चेंट के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है और वे बिग बॉस 9 में भी एक प्रतिभागी थीं. कीश्वर मर्चेंट को शो हिप हिप हुर्रे, एक हसीना थी, इतना करो ना मुझे प्यार, हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, प्यार की ये एक कहानी और कैसी ये यारियां में अभिनय के लिए जाना जाता है.
03

वो साल 2015 में रियलिटी शो बिग बॉस 9 में एक प्रतियोगी थीं. लेकिन हिंदी धारावाहिक प्यार की ये एक कहानी में हसीना रायचंद का किरदार निभाकर वे एक घरेलू नाम बन गई थीं. इस शो में उन्होंने मां का किरदार निभाया था . बता दें कि इसी धारावाहिक में सुयश रॉय ने उनके बेटे की भूमिका निभाई थी.
04

ये धारावाहिक 2010 से 2011 तक स्ट्रीम किया गया था और दोनों की एक्टिंग को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि इन दोनों को प्यार हो जाएगा. किश्वर ने यह घोषणा करके सभी को चौंका दिया कि वो सुयश से शादी करने जा रही हैं, जो उनसे 8 साल छोटे हैं.
05

दोनों ने 2016 में शादी की थी. दरअसल, उनकी शादी उससे पहले ही हो जानी थी. लेकिन, सुयश के माता-पिता ने इस पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने इसके लिए इसलिए मना कर दिया क्योंकि उनकी होने वाली बहू उनके बेटे से 8 साल बड़ी थी. अपने माता-पिता को समझाने के बाद वे आखिरकार वे राजी हो गये. और इस तरह वे रिश्ते में आगे बढ़े और अब भी हसबैंड वाइफ की तरह रह रहे हैं.
06

आपको बता दें कि शादी के बाद इन जोड़ों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. कई लोगों ने दोनों के बीच उम्र के अंतर की आलोचना की. इस फैक्ट ने ट्रोलर्स को और भी अधिक आश्चर्यचकित कर दिया कि कपल ने इसकी परवाह किए बिना आगे बढ़ गए. जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2021 में उनके बेटे, निरवायर का जन्म हुआ.
07

कीश्वर मर्चेंट टीवी शो के अलावा भेजा फ्राई 2 (2009) और मरने भी धो यारों (2011) जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. किश्वर ने 2023 में रिलीज होने वाली वेब सीरीज डियर इश्क में माया कोस्टा के किरदार से दर्शकों को इंप्रेस किया था. फिलहाल वे अपने बच्ची की देखभाल कर रही हैं.