भाषा की लड़ाई में अब जान पर बन आई, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक ने रोकीं बस सेवाएं

6 hours ago

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 22, 2025, 21:58 IST

Karnataka Maharashtra Bus News: कर्नाटक और महाराष्ट्र ने एक-दूसरे राज्यों को जाने वाली बस सेवाएं निलंबित कर दी हैं. यह फैसला चित्रदुर्ग (कर्नाटक) और कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में बस ड्राइवरों पर हमले के बाद लिया ग...और पढ़ें

भाषा की लड़ाई में अब जान पर बन आई, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक ने रोकीं बस सेवाएं

कर्नाटक और महाराष्ट्र ने आपसी बस सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र और कर्नाटक ने बस सेवाएं निलंबित कीं.भाषा विवाद के चलते बस ड्राइवरों पर हमले हुए.बेलगावी में तनावपूर्ण माहौल, विरोध प्रदर्शन जारी.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच भाषा विवाद एक बार फिर भड़क उठा है. इस बार मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों राज्यों ने एक-दूसरे के लिए बस सेवाएं रोक दी हैं. शुक्रवार को बेलगावी में कर्नाटक राज्य परिवहन निगम (KSRTC) के बस कंडक्टर महादेव हुक्केरी पर हमला हुआ. आरोप है कि जब उन्होंने मराठी बोलने से इनकार किया और कन्नड़ में बात करने को कहा, तो दो छात्रों के साथ उनकी बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि कंडक्टर के साथ मारपीट हुई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया.

शनिवार को इस विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया जब कर्नाटक के चित्रदुर्ग में महाराष्ट्र के एक बस ड्राइवर पर हमला हुआ और उसका चेहरा काला कर दिया गया. इसके जवाब में शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने कोल्हापुर में एक कर्नाटक बस पर काला रंग डाल दिया और उस पर अपनी पार्टी का झंडा लगा दिया.

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा, “हमने कर्नाटक की सभी सरकारी बस सेवाएं बंद कर दी हैं… अगर हमारे लोगों को कर्नाटक में कन्नड़ न आने के कारण पीटा जाता है तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

बेलगावी में बढ़ा तनाव

घटना के बाद बेलगावी में माहौल तनावपूर्ण हो गया. कन्नड़ संगठनों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और शनिवार को गांव तक मार्च निकाला. कर्नाटक नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने चित्रदुर्ग में महाराष्ट्र की एक बस के कंडक्टर का चेहरा काला कर दिया और उसकी बस के शीशे तोड़ दिए.

कंडक्टर हुक्केरी का बयान

कंडक्टर हुक्केरी ने मीडिया को बताया कि यह विवाद टिकट देने के दौरान शुरू हुआ. उन्होंने कहा, “बस में एक महिला और एक पुरुष बैठे थे. महिला ने दो मुफ्त टिकट मांगे. मैंने एक दिया और पूछा कि दूसरा किसके लिए चाहिए. उसने पुरुष की ओर इशारा किया. लेकिन मैंने बताया कि कर्नाटक में पुरुषों के लिए बस यात्रा मुफ्त नहीं है. तभी उन्होंने मुझसे मराठी में बात करने को कहा.” कंडक्टर ने आगे बताया, “मैं मराठी नहीं जानता, इसलिए उनसे कन्नड़ में बोलने को कहा. तभी बस के अंदर छह-सात लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. जब बस रुकी, तो बाहर करीब 50 लोग खड़े थे, उन्होंने भी मुझे पीटा.”

आरोपी जेल में, कंडक्टर पर भी केस

शुक्रवार रात पुलिस ने आरोपियों को जज के सामने पेश किया. जज ने तीन पुरुषों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और नाबालिग लड़की को बाल सुधार गृह भेज दिया. बेलगावी पुलिस कमिश्नर अडा मार्टिन ने पुष्टि की कि नाबालिग लड़की ने कंडक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है. इस आधार पर कंडक्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बेलगावी विवाद की पुरानी जड़ें

बेलगावी लंबे समय से महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच विवाद का केंद्र रहा है. यहां बड़ी संख्या में मराठी भाषी लोग रहते हैं, लेकिन यह कर्नाटक का हिस्सा है. इस मुद्दे पर पहले भी दोनों राज्यों के बीच तनाव हो चुका है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 22, 2025, 21:58 IST

homenation

भाषा की लड़ाई में अब जान पर बन आई, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक ने रोकीं बस सेवाएं

Read Full Article at Source