तेलंगाना में सुरंग की छत ढही, भीतर फंसे 7 लोग; 4 दिन पहले ही शुरू हुआ था काम

7 hours ago

Agency:पीटीआई

Last Updated:February 22, 2025, 20:18 IST

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना में एक निर्माणाधीन सुरंग की छत का एक हिस्सा ढहने के बाद कम से कम सात लोग भीतर फंस गए. उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

तेलंगाना में सुरंग की छत ढही, भीतर फंसे 7 लोग; 4 दिन पहले ही शुरू हुआ था काम

तेलंगाना में सुरंग का एक हिस्सा ढहा.

हाइलाइट्स

तेलंगाना में सुरंग ढहने से 7 लोग फंसे.रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 43 मजदूर सुरक्षित निकले.मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया, राहत कार्य तेज.

Telangana Tunnel News: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा गिरने से कम से कम सात लोग फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि टनल की छत का करीब तीन मीटर हिस्सा गिर गया, जब मजदूर रोजाना की तरह अपना काम कर रहे थे. यह हादसा श्रीशैलम जलाशय के पास हुआ. टनल का काम सिर्फ चार दिन पहले ही शुरू हुआ था. रेस्क्यू टीमें लगातार टनल के अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. सेना ने भी एक टास्क फोर्स बनाई है जो मदद कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम रेवंत रेड्डी को फोन कर हादसे की जानकारी ली. उन्होंने केंद्र से पूरी मदद का भरोसा दिया है.

50 लोग थे मौके पर, 43 सुरक्षित निकले

पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय 50 लोग साइट पर मौजूद थे. इनमें से 43 मजदूर सुरक्षित बाहर आ चुके हैं. नागरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने कहा, ”श्रीशैलम डैम के पास डोमलापेंटा में टनल का एक हिस्सा गिर गया. खासतौर पर टनल के 14वें किलोमीटर बिंदु पर छत गिर गई. हादसे के वक्त कर्मचारी ड्यूटी पर थे.”

उन्होंने बताया कि परियोजना की दो बचाव टीमें टनल के अंदर गई हैं. ”अभी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. टनल के अंदर लगभग 14 किमी गहराई पर हादसा हुआ है. स्थिति का पूरा आकलन रेस्क्यू टीम के लौटने के बाद ही होगा.”

CM रेवंत रेड्डी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने सटीक संख्या नहीं बताई. सीएमओ के अनुसार, ”मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर, एसपी, फायर डिपार्टमेंट, हाइड्रा और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं.”

BRS नेता KTR ने कांग्रेस सरकार को घेरा

BRS नेता केटी रामाराव (KTR) ने इस घटना के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गुणवत्ता मानकों की अनदेखी कर रही है. KTR ने कहा, ”सरकार की लापरवाही और ठेकेदारों से मिलीभगत की वजह से ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं. मुख्य मकसद कमीशन हासिल करना बन गया है, न कि सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करना.”

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

February 22, 2025, 16:24 IST

homenation

तेलंगाना में सुरंग की छत ढही, भीतर फंसे 7 लोग; 4 दिन पहले ही शुरू हुआ था काम

Read Full Article at Source