पिता की चिता जलती रही, लेकिन हौसला नहीं टूटा, लड़की ने परीक्षा देकर बनाई मिसाल

6 hours ago

Last Updated:February 22, 2025, 21:45 IST

Board Exam 2025: लातूर की दिशा नागनाथ उबाले ने पिता के निधन के बावजूद SSC परीक्षा दी. शिक्षक शिवलिंग नागापुरे और बोर्ड अध्यक्ष सुधाकर तेलंग ने उन्हें हिम्मत दी. गांव ने दिशा के साहस को सराहा.

पिता की चिता जलती रही, लेकिन हौसला नहीं टूटा, लड़की ने परीक्षा देकर बनाई मिसाल

Maharashtra SSC Exam 2025: पिता की जलती रही चिता, लेकिन बेटी ने परीक्षा देकर बनाई मिसाल.

हाइलाइट्स

दिशा ने पिता के निधन के बावजूद SSC परीक्षा दी.शिक्षक और बोर्ड अध्यक्ष ने दिशा को हिम्मत दी.गांव ने दिशा के साहस को सराहा और प्रेरणादायक बताया.

Maharashtra SSC Exam 2025: लातूर की 10वीं कक्षा की छात्रा दिशा नागनाथ उबाले ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने पिता के निधन के बावजूद सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) की परीक्षा दी. गुरुवार शाम को उनके पिता का बीमारी के कारण देहांत हो गया था और शुक्रवार को अंतिम संस्कार तय था.

भादा गांव के जिला परिषद गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली दिशा असमंजस में थी कि वह परीक्षा दे पाएगी या नहीं. इसी दौरान उनके शिक्षक शिवलिंग नागापुरे ने स्थिति को संभाला. उन्होंने लातूर डिवीजनल बोर्ड के अध्यक्ष सुधाकर तेलंग से संपर्क किया, जिन्होंने दिशा से व्यक्तिगत रूप से बात कर उसे हिम्मत न हारने की सलाह दी.

16 वर्षीय दिशा ने अपने दुख को पीछे छोड़ते हुए दृढ़ निश्चय के साथ परीक्षा केंद्र की ओर रुख किया. औसा स्थित अजीम हाई स्कूल में जब वह मराठी का पेपर लिख रही थीं, उसी समय उनके पिता का अंतिम संस्कार हो रहा था.

दिशा के परिवार में उनकी मां, दादी और छोटा भाई हैं. गांव के निवासी प्रेमनाथ लाटूरे ने बताया कि पूरे गांव ने दिशा के साहस को सराहा और उसकी हिम्मत को प्रेरणादायक बताया. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा के प्रति समर्पण और आत्मबल व्यक्ति को आगे बढ़ने की ताकत देता है.

ये भी पढ़ें…
DU के इस कॉलेज से UG, PG, IAS की नौकरी के बाद बनें RBI गवर्नर, अब PMO में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
आपके बच्चों को मिल गया यहां एडमिशन, तो सेना में अधिकारी बनना तय! ऐसी मिलती है ट्रेनिंग

First Published :

February 22, 2025, 21:45 IST

homecareer

पिता की चिता जलती रही, लेकिन हौसला नहीं टूटा, लड़की ने परीक्षा देकर बनाई मिसाल

Read Full Article at Source