/
/
/
मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया, मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए राहुल गांधी, जानिए अन्य नेताओं के रिएक्शन
दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे. दिल्ली एम्स ने उनके निधन की घोषणा की. उन्हें गंभीर हालत में रात करीब साढ़े आठ बजे आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद देश के कई राजनीतिक दिग्गज उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी काफी भावुक हुए और उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, “मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया. श्रीमती कौर और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैंने एक मार्गदर्शक खो दिया है, हममें से लाखों लोग जो उनके प्रशंसक थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे.”
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मनमोहन सिंह को याद कर ट्वीट कर कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.”
FIRST PUBLISHED :
December 26, 2024, 23:33 IST