Last Updated:October 07, 2025, 09:05 IST
Supreme Court News: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बीआर गवई पर एक वकील द्वारा जूता फेंकने के कांड ने पूरे देश में तहलका मचा दिया. कोर्ट रूम में एक कांड को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि सोमवार को ही अमेरिका के एक अपील कोर्ट में सुनावई के दौरान आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट में एक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई पर जूते से हमला करने की कोशिश की गई. इस कांड से पूरे देश में तहलका मच गया. एक वकील ने सीजेआई पर हमला किया. एक्सपर्ट्स और सीनियर लोगों का कहना है कि ये हमला सीजेआई नहीं बल्कि संविधान पर था, देश की गरिमा पर था. हालांकि, सीजेआई ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन सबसे उनको फर्क नहीं पड़ता और उन्होंने अपनी पीठ के साथ सुनवाई जारी रखी.
मगर कोर्ट रूम में जज वह देश के सर्वोच्च न्यायलय के चीफ जस्टिस पर इस प्रकार के हमले को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि अमेरिका के अल्बानिया के अपीलीय कोर्ट में जमानत ना मिलने से नाराज एक वकील ने जज को गोली मार दी, दो लोगों को घायल भी कर दिया और मौके से फरार हो गया. हालांकि, कुछ ही देर में गिरफ्तार हो गया. बहरहाल, जो भी हो इस प्रकार के घटना को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है.
अमेरिकी कोर्ट में जज की हत्या
सोमवार को ही अल्बानिया के तिराना अपील्स कोर्ट में एक आरोपी ने जज एस्ट्रिट कलाजा को गोली मार दी. 30 वर्षीय संदिग्ध ई. श. (नाम के शुरुआती अक्षर) ने सुनवाई के दौरान फायरिंग की, जिसमें जज की मौत हो गई. दो अन्य लोग घायल हो गए. आरोपी भागने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. प्रॉपर्टी डिस्प्यूट का केस था. अल्बानिया के पीएम एडी रामा ने इस घटना को ‘दुखद’ बताया. ये घटनाएं न्यायिक सुरक्षा पर सवाल खड़ी कर रही हैं.
जज पर जूता फेंकने की कोशिश
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की. यह घटना सुबह 11:35 बजे कोर्ट नंबर 1 में हुई. आरोपी वकील राकेश किशोर (71 वर्ष) ने ‘सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा’ चिल्लाते हुए जूता फेंका. जूता बेंच तक नहीं पहुंचा, लेकिन जस्टिस विनोद चंद्रन के पास से गुजर गया. सीआई गवई ने शांत रहते हुए कहा, ‘इन बातों से विचलित न हों. ये मुझे प्रभावित नहीं करतीं. सुनवाई जारी रखें.’ किशोर को तुरंत सुरक्षा गार्डों ने हिरासत में लिया. बाद में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने किशोर का लाइसेंस तुरंत सस्पेंड कर दिया.
आखिर क्यों हुआ हमला
यह हमला सीआई गवई के हालिया बयान सितंबर 2025 में खजुराहो मंदिर के विष्णु मूर्ति पर दिए गए बयान से जुड़ा है. एक PIL पर सुनवाई के दौरान सीजेआई गवई ने कहा था, ‘यह पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन है. अब देवता से ही पूछ लो कि क्या करे.’ इस पर सोशल मीडिया पर विवाद हुआ. कुछ ने इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बताया. किशोर ने कहा कि 16 सितंबर से सो नहीं पा रहा. सीआई गवई ने बाद में कहा, ‘मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं.’ पुलिस ने किशोर को रिहा कर दिया, लेकिन Bar Council India की सस्पेंशन बरकरार है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 07, 2025, 09:05 IST