CM हिमंत को लेकर गुवाहाटी आ रही थी फ्लाइट, अचानक बदलना पड़ा प्‍लेन का रूट

9 hours ago

Last Updated:August 24, 2025, 18:32 IST

CM Himanta Biswa Sarma News: सीएम हिमंत बिस्‍वा सरमा डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी की इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में थे. खराब मौसम के कारण प्‍लेन को गुवाहाटी की जगह अगरतला डायवर्ट कर दिया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. य...और पढ़ें

CM हिमंत को लेकर गुवाहाटी आ रही थी फ्लाइट, अचानक बदलना पड़ा प्‍लेन का रूटसुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया. (File Photo)

CM Himanta Biswa Sarma News: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की गुवाहाटी जा रही उड़ान आज खराब मौसम के कारण अगरतला डायवर्ट कर दी गई. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट ने मौसम की वजह से सुरक्षित मार्ग बदलते हुए अगरतला हवाईअड्डे पर लैंडिंग की. गुवाहाटी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था. विभाग ने बताया कि शहर में बिजली चमकने और तेज बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है. अधिकारियों ने यात्रियों और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी.

मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर सुरक्षा और मौसम अधिकारियों की सराहना की और कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए भी सतर्कता बनाए रखने की चेतावनी जारी की है. इससे यह स्पष्ट होता है कि असम में मानसून अभी भी सक्रिय है और हवाई यात्रा सहित रोजमर्रा की गतिविधियों पर असर डाल रहा है.

डिब्रूगढ़ क्‍यों गए थे सीएम?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रविवार को डिब्रूगढ़ दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया. सरमा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ऊपरी असम को शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नए स्तर पर ले जाना है. उन्होंने डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया.

मौसम बढ़ा रहा लोगों की टेंशन
असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में इन दिनों खराब मौसम लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. लगातार बारिश और तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित है. गुवाहाटी और आसपास के इलाकों में पानी भरने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई, वहीं कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे तक बिजली गिरने और आंधी-तूफान की आशंका जताई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह मानसूनी गतिविधियों का असर है, जो अगले कुछ दिनों तक और बने रहने की संभावना है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 24, 2025, 18:15 IST

homenation

CM हिमंत को लेकर गुवाहाटी आ रही थी फ्लाइट, अचानक बदलना पड़ा प्‍लेन का रूट

Read Full Article at Source