10,000 सैनिक- B-52 परमाणु बॉम्बर, 8 नौसैनिक जहाज और F-35 फाइटर जेट... ट्रंप मादुरो के शासन की कब्र खोदने को तैयार! वेनेज़ुएला में तख्तापलट होना तय?

23 hours ago

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12964998

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो अवैध तरीके से राष्ट्रपति हैं, तब से यह अटकले लगाई जा रही हैं कि किसी समय वेनेजुएला में सत्ता पलट सकती है. उसके लिए ट्रंप ने बकायदा अपनी पूरी तैयारी कर ली है. समझें पूरी ट्रंप-मादुरो की जंग की कहानी.

10,000 सैनिक- B-52 परमाणु बॉम्बर, 8 नौसैनिक जहाज और F-35 फाइटर जेट... ट्रंप मादुरो के शासन की कब्र खोदने को तैयार! वेनेज़ुएला में तख्तापलट होना तय?

ट्रंप की सेना ने वेनेजुएला के तट पर B-52 बॉम्बर्स उड़ाए, 10,000 सैनिक तैनात, F-35 जेट्स और 8 जहाज भेजे. CIA को गुप्त ऑपरेशन की छूट, मादुरो पर ड्रग तस्करी का आरोप. हमलों में 27 मौतें. मादुरो ने आक्रामकता का विरोध किया, लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं तख्तापलट संभव, तनाव चरम पर है.

Add Zee News as a Preferred Source

author img

krishna pandey

कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें

Read Full Article at Source