Last Updated:December 11, 2025, 20:56 IST
Siwan Threat Case: सीवान में जदयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी और विधायक इंद्रदेव पटेल को 10 लाख की धमकी देने वाला बृजेश हावड़ा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास मोबाइल भी बरामद कर लिया है. वहीं ने कहा कि फेमस होने के जुनून में ये अपराध किया है. अब जेल जाएगा.
सीवानः सीवान में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने राजनीतिक गलियारों से लेकर पुलिस विभाग तक सबको चौकन्ना कर दिया. एक तरफ फोन की घंटी बजी…दूसरी तरफ सांसद और विधायक की जान को खतरे की चेतावनी. 10 लाख रुपये की मांग और धमकी भरी आवाज. पुलिस को भी शुरुआत में लगा कि कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है, पर जब पर्दा उठा तो कहानी पूरी तरह उलट निकली. यह मामला अपराध से ज़्यादा मानसिक रोमांच और फेमस होने के जुनून का निकला.
एक फोन कॉल,जिसने हड़कंप मचा दिया
3 दिसंबर की शाम सीवान की जदयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी के फोन पर एक कॉल आता है. आवाज कड़क, अंदाज सीधा 10 लाख रुपये दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. कुछ ही मिनट बाद यही धमकी बड़हरिया के जदयू विधायक इंद्रदेव पटेल को भी मिलती है. दोनों जनप्रतिनिधियों ने बिना देरी किए थानों में FIR दर्ज कराई. मामला हाई-प्रोफाइल था, तुरंत पुलिस-वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई.
पुलिस की जांच बंगाल तक पहुंची
सीवान एसपी विक्रम सिहाग ने जिले की टीम के साथ STF की यूनिट को जोड़कर एक हाई-इंटेंसिटी ऑपरेशन शुरू किया. कॉल डिटेल्स खंगाली गईं. तकनीकी सर्विलांस लगाया गया. लोकेशन ट्रैक करते-करते पुलिस की नजर बिहार से बाहर पश्चिम बंगाल की तरफ गई. लोकेशन हावड़ा में पिंग कर रही थी. पुलिस ने बिना एक पल गंवाए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. कई घंटों की कॉम्बिंग, कई नंबरों की जांच और फिर एक संदिग्ध युवक पर पुलिस की नजर टिक गई.
आरोपी कोई गैंगस्टर नहीं, बल्कि मजदूर
हावड़ा में पकड़ा गया युवक सीवान के पातार भूसी टोला का रहने वाला बृजेश निकला. चेन्नई में मजदूरी करने वाला एक साधारण लड़का. जब उससे पूछा गया सांसद और विधायक को धमकी क्यों दी? तो बृजेश का जवाब पुलिस टीम को भी स्तब्ध कर गया. मैं…फेमस होना चाहता था. न कोई अपराधी इतिहास, न किसी गैंग से संबंध. बस वायरल होने और सुर्खियों में आने की हवस. यही जुनून उसे ऐसे अपराध की तरफ ले गया जो किसी की भी जिंदगी पटरी से उतार सकता था.
बरामद हुआ सिर्फ एक मोबाइल
पुलिस ने उसके पास से वही मोबाइल बरामद किया, जिससे धमकी भरे कॉल किए गए थे. अब उसी मोबाइल की कॉल लिस्ट और चैट से यह साफ हो गया कि वह इसे पूरी तरह स्टंट समझकर कर रहा था, जबकि कानून की नजर में यह गंभीर अपराध है.
अब जेल की ओर, फेम का ख्वाब टूटा
एसपी सिहाग ने बताया कि आरोपी को अब जेल भेजा जा रहा है. युवक ने सिर्फ फेमस होने के लिए यह हरकत की थी. उसका कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन कानून अपना काम करेगा. तकनीकी आधार पर लोकेशन ट्रेस कर उसे हावड़ा से गिरफ्तार किया गया.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
First Published :
December 11, 2025, 20:56 IST

2 hours ago
