बेल के लिए उमर खालिद ने चली पुरानी वाली 'चाल', कोर्टरूम में दी वो कौन सी दलील

2 hours ago

Last Updated:December 11, 2025, 20:25 IST

Umar Khalid Bail For Sister Wedding: दिल्ली दंगा मामले में जेल में बंद जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को कड़कड़डूमा कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने गुरुवार को उनकी ओर से दायर उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अपनी बहन के निकाह में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी. सुनवाई के बाद, अदालत ने खालिद को 16 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अंतरिम जमानत प्रदान की है.

बेल के लिए उमर खालिद ने चली पुरानी वाली 'चाल', कोर्टरूम में दी वो कौन सी दलीलउमर खालिद को दिल्ली की अदालत ने 15 दिन की अंतरित जमानत याचिका मंजूर कर दी

नई दिल्ली. जज साहब, मेरे पिता की उम्र 71 साल की हो गई है और मां की उम्र 62 साल है. मेरी छोटी बहन की शादी भी है और उसमें मुझे शामिल होना है इसलिए मुझे अंतरिम जमानत दे दें. दिल्ली की अदालत में दिल्ली दंगा केस के आरोपी उमर खालिद ने अपनी अंतरिम जमानत के लिए ये दलीलें दी. इतना ही नहीं उमर खालिद ने कोर्ट को बताया कि उसकी बड़ी बहन जो विदेश में रहती है वो भी अपने बच्चों के साथ छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आ रही है. अगर उसे अंतरिम जमानत मिल जाएगी तो वह अपने परिवार के सभी लोगों से मिल सकेगा.

उमर खालिद ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में गुरुवार को अंतरिम जमानत के लिए दलील दी थी कि वह लगभग 5 साल 3 महीने से जेल की सलाखों के पीछे है. इस बीच अदालत ने उसे दो बार अंतरिम जमानत भी दी है और उसने कभी भी इसका दुरुपयोग नहीं किया है. अपनी अंतरिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान उमर खालिद ने पुरानी दो अंतरिम जमानत का जिक्र करते हुए कहा कि उसने पहले भी सबूतों से छेड़छाड़ या फिर किसी गवाह को प्रभावित नहीं किया है और वह इस बार भी ऐसा कुछ नहीं करेगा इसलिए अदालत उसे अंतरिम जमानत दे दे.

उमर खालिद को कब करना होगा सरेंडर?
उमर खालिद की दलीलों को सुनने के बाद कड़कड़डूमा कोर्ट ने गुरुवार को उमर खालिद को उनकी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जमानत दे दी है. उमर खालिद नार्थ ईस्ट दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश मामले में आरोपी है. उनकी बहन आयशा फातिमा सैयदा की शादी 27 दिसंबर को नई दिल्ली में तय है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) समीर बाजपेई ने उमर खालिद को 16 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि उमर खालिद को 29 दिसंबर की शाम को सरेंडर करना होगा.

कोर्ट ने उमर खालिद को दिया क्या निर्देश?

कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि वह इस दौरान किसी भी गवाह या मामले से जुड़े व्यक्ति से संपर्क नहीं करेगा. अंतरिम जमानत के दौरान वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी नहीं करेगा. कोर्ट ने कहा कि अंतरिम जमानत के दौरान आवेदक केवल अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों से ही मिल सकते है. इसके अलावा, कोर्ट ने कहा कि वह अपने घर या उन जगहों पर ही रहेंगे, जहां शादी के कार्यक्रम होंगे, जैसा कि उन्होंने बताया है.

क्या था उमर की याचिका में?
उमर खालिद ने 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अंतरिम जमानत मांगी थी. उमर खालिद के वकील ने कहा कि शादी के कार्यक्रम 17 दिसंबर से शुरू होंगे. यह भी बताया गया कि आवेदक के पिता की उम्र 71 साल और मां की उम्र 62 साल है, और अंतरिम जमानत के दौरान वह अपने माता-पिता से मिलकर कुछ समय बिता सकेगा. वकील ने बताया कि वह 13 सितंबर 2020 से हिरासत में हैं यानी लगभग 5 साल और तीन महीने से और अब वह अपनी बड़ी बहन और उनके बच्चों से मिल सकेगा. इससे पहले, उमर खालिद को दो साल पहले अपनी दूसरी बहन की शादी के लिए भी अंतरिम जमानत मिली थी.

सुप्रीम कोर्ट में कौन सी याचिका पेंडिंग?
उमर खालिद पर यूएपीए के तहत केस दर्ज है. उसकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. दिल्ली हाईकोर्ट और कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर की पिछली जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थी. इस मामले में शरजील इमाम, ताहिर हुसैन, शिफा उर रहमान, अब्दुल खालिद सैफी, मीरान हैदर, नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और अन्य भी आरोपी है.

About the Author

अरुण बिंजोला

अरुण ब‍िंजोला इस वक्‍त न्‍यूज 18 में बतौर एसोसिएट एड‍िटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकार‍िता में सक्र‍िए हैं और प‍िछले 10 सालों से ड‍िजिटल मीड‍िया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्‍यूज 1...और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 20:25 IST

homenation

बेल के लिए उमर खालिद ने चली पुरानी वाली 'चाल', कोर्टरूम में दी वो कौन सी दलील

Read Full Article at Source