पुतिन-मोदी क्या मिले बदली ट्रंप की चाल, फौरन घुमाया फोन, क्या-क्या बातें हुईं?

2 hours ago

Last Updated:December 11, 2025, 19:43 IST

Donald Trump Call PM Narendra Modi: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को अभी सप्‍ताह भी नही हुआ है कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और तकनीक सहयोग को तेज करने पर जोर दिया. क्षेत्रीय हालात और साझा चुनौतियों पर भी बात हुई और मिलकर काम करने पर सहमति बनी.

इधर पुतिन-मोदी मिले, उधर बदलने लगी ट्रंप की चाल! आज घुमा ही दिया फोन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के लगातार मजबूत होने पर संतोष जताया. बातचीत में व्यापार बढ़ाने, क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी विस्तार पर जोर दिया गया. दोनों ने India–U.S. COMPACT ढांचे को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई. क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विस्तृत बातचीत हुई और साझा चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी. दोनों नेता संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए।

First Published :

December 11, 2025, 19:43 IST

homenation

इधर पुतिन-मोदी मिले, उधर बदलने लगी ट्रंप की चाल! आज घुमा ही दिया फोन

Read Full Article at Source