मोदी महान हैं, उन्होंने मुझसे कहा कि हम रूस से तेल नहीं खरीदेंगे... ट्रंप ने किया बड़ा दावा

6 hours ago

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक बार फिर 'महान व्यक्ति' बताया और अमेरिकी राजदूत-नामित सर्जियो गोर की मोदी से हुई हालिया मुलाकात के नतीजों की भी तारीफ की. ओवल ऑफिस में एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने भारत की नेतृत्व क्षमता और रूस से तेल व्यापार पर उसके रुख की चर्चा की.

न्यूज एजेंसी ANI के सवाल पर ट्रंप ने कहा,'मुझे लगता है मुलाकात बहुत अच्छी रही, मोदी एक महान व्यक्ति हैं. सर्जियो गोर ने बताया कि मोदी मुझे बहुत पसंद करते हैं.' ट्रंप ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत राजनीतिक तौर पर स्थिर हुआ है. उन्होंने आगे कहा,'मैं कई सालों से भारत को देख रहा हूं. पहले हर साल वहां नया नेता बनता था, कुछ तो कुछ महीनों में ही बदल जाते थे लेकिन अब मेरे दोस्त (मोदी) लंबे समय से देश चला रहे हैं.'

खबर अपडेट की जा रही है

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source