Last Updated:March 11, 2025, 19:50 IST
Gopalganj News: गोपालगंज पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 15-20 लाख रुपये बताई जा रही है. ट्रक चालक साजिद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने जांच के लिए सैंपल भेज ...और पढ़ें

गोपालगंज पुलिस ने गांजा के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया.
हाइलाइट्स
गोपालगंज पुलिस ने 90.900 किलोग्राम गांजा बरामद किया.ट्रक चालक साजिद अली गिरफ्तार, गांजा की कीमत 15-20 लाख.गोपालगंज पुलिस अब अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है.गोपालगंज. होली के माहौल के बीच जहां शराब तस्करी जारी है वहीं, पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, इसी बीच अन्य तरह के नशे के सामानों की खेप भी बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से इधर से उधर किये जा रहे हैं. हालांकि, कई बार पुलिस की पैनी नजरों से बच पाना नामुमकिन होता है. इसी तरह के एक मामले में बिहार की गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डीसीएम ट्रक से 90.900 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इस गांजा की बाजार में कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक साजिद अली को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के शामली जिले का निवासी है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक डीसीएम ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा गोपालगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है, जिसके बाद कार्रवाई की गई.
पुलिस के अनुसार, सूचना के बाद पुलिस ने कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच सख्त कर दी थी. पुलिस ने डीसीएम ट्रक की बारीकी से जांच की, तो उसमें एक गुप्त तहखाना पाया गया, जिसमें गांजा के पैकेट रखे हुए थे.पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह पहली बार गांजा की खेप उड़ीसा से लेकर आ रहा था और इसे उत्तर प्रदेश में तस्करी के लिए ले जा रहा था.इसके बाद पुलिस ने गांजा का सैंपल जांच के लिए भेजा है और इस मामले में अन्य तस्करों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस इस गिरोह से जुड़े मादक पदार्थ तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच जारी है. पुलिस की सख्त कार्रवाई और चेकपोस्ट पर बढ़ी हुई जांच ने तस्करी की एक बड़ी खेप को पकड़ा है.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
March 11, 2025, 19:50 IST